Haryana: हरियाणा में 7200 करोड़ की लागत से बनेगी इंटरनेशनल सिटी, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

Haryana: हरियाणा में 7200 करोड़ की लागत से बनेगी इंटरनेशनल सिटी, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

Haryana International City: देश के अग्रणी लक्ज़री और मिक्स्ड-यूज़ रियल एस्टेट डेवलपर M3M इंडिया ने अपने मेगा प्रोजेक्ट गुरुग्राम इंटरनेशनल सिटी (GIC) के शुभारंभ की घोषणा की है। यह दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। लगभग 150 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को आगे चलकर 200 एकड़ तक विस्तारित करने की योजना है।

कंपनी इस परियोजना के विकास में लगभग 7,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे करीब 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

लिववर्कअनवाइंडमॉडल पर आधारित

द्वारका एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर स्थित यह प्रोजेक्ट एक मिक्स्ड-यूज़ अर्बन इकोसिस्टम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर का संतुलित मिश्रण होगा। इसमें डेटा सेंटर, इनोवेशन पार्क, ईवी हब, रिटेल एवेन्यू और प्रीमियम रेजिडेंशियल जोन शामिल होंगे।

पहला चरण 50 एकड़ में, 300 प्रीमियम प्लॉट्स

गुरुग्राम इंटरनेशनल सिटी का पहला चरण 50 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसे पहले ही रेरा से मंजूरी मिल चुकी है। इसमें लगभग 300 अत्याधुनिक प्लॉट शामिल होंगे।

रणनीतिक स्थान और कनेक्टिविटी

यह क्षेत्र अरावली पर्वतमाला, सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी, तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे और अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क (ICD) के पास स्थित है, जो इसे उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। प्रोजेक्ट से NH-48, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और गुरुग्राम के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों तक आसान पहुंच होगी।

ग्रीन मोबिलिटी और फॉरेस्ट लिविंग की अवधारणा

जीआईसी का मास्टरप्लान ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहित करता है।  इसमें साइक्लिंग ट्रैक, छायादार पैदल मार्ग और सौर ऊर्जा आधारित सड़क ढांचा शामिल है। इसके अलावा, यह प्रोजेक्टफॉरेस्ट लिविंग’ (वन जीवन) की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें बड़े हरे क्षेत्र, स्वच्छ वातावरण और कम-कार्बन जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाएगा।

वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने की दिशा में कदम

M3M इंडिया के प्रमोटर पंकज बंसल ने कहा कि गुरुग्राम इंटरनेशनल सिटी के साथ हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत के शहरी विकास की नई कहानी लिख रहे हैं। हमारा सपना है कि गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां आएं। यह शहर तकनीक, सस्टेनेबिलिटी और मानव-केंद्रित डिजाइन का संगम होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel