Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स
घरेलू बाजार में आज सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है। गुरुवार (6 नवंबर) की तुलना में शुक्रवार (7 नवंबर) को सोना कुछ रुपये कमजोर हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,217 रुपये प्रति ग्राम रहा, जो गुरुवार के मुकाबले 55 रुपये कम है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11,203 रुपये प्रति ग्राम रही, जिसमें 50 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 18 कैरेट गोल्ड (जिसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है) 9,167 रुपये प्रति ग्राम रहा, जो गुरुवार की तुलना में 41 रुपये कमजोर है। प्रति 10 ग्राम के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट सोना 1,22,170 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,12,030 रुपये और 18 कैरेट सोना 91,670 रुपये पर पहुंच गया।
चांदी के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को जो कीमत दर्ज की गई थी, शुक्रवार को भी वही बरकरार रही। देश में चांदी का भाव 1,52,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा।
एमसीएक्स पर शुक्रवार को 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 1,20,939 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंचा, जबकि सत्र के दौरान इसका लो 1,20,658 रुपये रहा। वहीं, चांदी के 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट का इंट्राडे हाई 1,48,106 रुपये प्रति किलोग्राम और लो 1,47,303 रुपये दर्ज किया गया। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना 1,20,613 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,069 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
देश के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतों में थोड़ी कमजोरी दर्ज की गई। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,217 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 11,203 रुपये और 18 कैरेट 9,167 रुपये प्रति ग्राम रही। मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और केरल में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,202 रुपये, 22 कैरेट 11,188 रुपये और 18 कैरेट 9,152 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई। चेन्नई में सोना थोड़ा महंगा रहा, जहां 24 कैरेट 12,295 रुपये, 22 कैरेट 11,270 रुपये और 18 कैरेट 9,400 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंचा।

Comment List