कैंट पुलिस की बड़ी कामयाबी: प्रोफेसर के घर की 30 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

कैंट पुलिस की बड़ी कामयाबी: प्रोफेसर के घर की 30 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर हुई बड़ी चोरी की घटना का कैंट पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात चोरों— मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक और हसन खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण तथा ₹1,98,472 नगद सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना कैंट में पंजीकृत मु0अ0सं0 609/2025 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 112 बीएनएस के तहत की गई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएवी डिग्री कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर व पूर्व प्राचार्या डॉ. सरोज श्रीवास्तव अपने बेटे के पास बेंगलुरु गई हुई थीं। इसी बीच चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। सूचना पर कैंट पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर जांच शुरू की। लगातार प्रयासों और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर महज एक दिन में पुलिस को सफलता मिल गई।
 
गैस कटर से तोड़ा था आलमारी का लॉक
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बंद पड़े घरों की रेकी करते थे। घटना वाले दिन उन्होंने मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गैस कटर मशीन की मदद से आलमारी का लॉक काटकर भारी मात्रा में जेवर व नगदी चोरी कर ली थी। चोरी के बाद माल को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
 
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक, निवासी भभवली चौराहा, थाना मदनपुर (देवरिया), वर्तमान में भरवलिया बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल में रहता है। इसके खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हसन खान, निवासी चौरा भाना, थाना चौरीचौरा, पूर्व में बकरी चोरी और गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।
 
बरामद सामान
सोने के 10 मंगलसूत्र, झुमके, बाली, कड़े, सिक्के, चांदी के बर्तन, मूर्तियां, तश्तरी, कटोरी, दो डिजिटल कैमरे (Cosina व Sony), पर्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज और ₹1,98,472 नगद।
 
प्रोफेसर ने जताया धन्यवाद
बरामदगी की जानकारी पर डॉ. सरोज श्रीवास्तव पुलिस लाइन पहुंचीं और कहा—“मैं एसएसपी, एसपी सिटी, इंस्पेक्टर कैंट संजय सिंह और चौकी प्रभारी पैडलेगंज आशीष दुबे की टीम की बेहद आभारी हूं। पुलिस ने 24 घंटे में सबकुछ वापस दिलाकर राहत दी है।” इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर संजय सिंह, चौकी प्रभारी आशीष दुबे और टीम की अहम भूमिका रही। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel