लोकमान्य तिलक वार्ड में कचरे का अंबार
स्वच्छता पर भारी लापरवाही, नगर पंचायत पचपेड़वा की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, नागरिकों में बढ़ा आक्रोश
On
पचपेड़वा (बलरामपुर)। आदर्श नगर पंचायत पचपेड़वा के लोकमान्य तिलक वार्ड की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो गई है। वार्ड की गलियों और सड़कों पर कचरे के ढेर खुलेआम सड़ रहे हैं। नगर के बाहर सड़क किनारे कचरे के ढेरों से जहां आने-जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं नगर के अंदर की आबादी में भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। वार्ड के स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण स्वच्छता का हाल बेहाल है। “करीब छह महीने में कभी कोई कर्मचारी आकर कचरा उठा लेता है, बाकी समय यही हाल रहता है,” निवासियों ने बताया। मोहल्ले की महिलाओं ने कहा, “कचरे के ढेरों से बदबू आती है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन सफाई कर्मी न तो नियमित आते हैं और न ही कोई अधिकारी हाल देखने आता है।”
वहीं, एक अन्य नागरिक ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “नगर पंचायत गृहकर न देने वालों को तो नोटिस और आरसी की धमकी देती है, लेकिन सफाई की जिम्मेदारी कोई नहीं निभा रहा। अगर जनता ही सब कुछ करेगी तो नगर पंचायत की क्या भूमिका है?” कचरे के कारण मच्छरों और मक्खियों की भरमार हो गई है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले में जगह-जगह गंदा पानी जमा है और लोग बदबू के बीच रहने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत का स्वच्छता अभियान केवल कागज़ों तक सीमित है। वार्डों में नियमित सफाई, कूड़ा उठान और निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। लोग अब खुलकर प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।
अधिकारियों का पक्ष
नगर पंचायत पचपेड़वा के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वार्डों में नियमित सफाई के लिए टीमें लगाई गई हैं। यदि किसी वार्ड में लापरवाही की शिकायत है तो तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पंचायत पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List