ड्योढ़ी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
On
एस0 आर0 ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का भव्य आयोजन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीकेटी एस0आर0 ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का भव्य एवं सफल आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में रंगारंग प्रस्तुतियों, देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। धर्मपाल सिंह (संगठन मंत्री, भाजपा),संजय राय जी (प्रदेश मंत्री),मयंकेश्वर शरण सिंह (राज्यमंत्री, संसदीय कार्य),कुँवर मानवेंद्र सिंह (सभापति, विधान परिषद्), राकेश राठौर “गुरु” (राज्यमंत्री, नगर विकास), रामचंद्र प्रधान विधान परिषद सदस्य लखनऊ। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में अनेक माननीय मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद् के सदस्यगण, जनपद सीतापुर एवं लखनऊ के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिकअधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अनेक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन एवं माननीय सदस्य विधान परिषद् पवन सिंह चौहान ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि तथा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ अर्पित कर स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने एस0आर0 ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के प्रयासों की सराहना करते हुए चेयरमैन पवन सिंह चौहान के नेतृत्व और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के गौरवपूर्ण दस वर्षों की पूर्णता पर विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “एस. आर. ग्लोबल स्कूल अपने सतत प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करता रहेगा।” विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। प्री-प्राइमरी से लेकर के.जी. वर्ग तक के बच्चों ने ‘Barbie’, ‘Mahadev’ तथा ‘Chair and Umbrella’ जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा कश्मीरी डांस, फ्लेमिंगो डांस तथा महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा चारों युगों पर आधारित नृत्य-नाटिका ‘युग’, जिसमें सतयुग से कलियुग तक की प्रमुख घटनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित देशभक्ति नृत्य-नाटिका ने देशप्रेम का भाव जागृत किया, वहीं हॉरर डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।लगभग 30,000 गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय का पूरा परिसर अनुशासन और उत्साह से सराबोर था। एस0आर0 ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान एवं सुष्मिता सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में तैयार सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं व्यवस्थाएँ सभी की सराहना का केंद्र बनीं। पीयूष सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संपूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई दी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List