पुलिस मुठभेड़ में गोकशी की योजना बना रहे अन्तर्जनपदीय 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 कब्जे से 2 तमंचा, 1 जिन्दा(मिस) कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 महिन्द्रा जायलो गाड़ी, 1 लकड़ी का ठीहा, 1 लोहे का चापड़, 1 चाकू, 1 सूजा, 2 प्लास्टिक की रस्सी, 1 त्रिपाल व 2 प्लास्टिक की बोरी बरामद 

पुलिस मुठभेड़ में गोकशी की योजना बना रहे अन्तर्जनपदीय 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी । पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी  ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना  अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में श्री विवेक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन में भ्रमणशील थे । भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रसूलाबाद के जंगल में पानी की टंकी के पास एक शातिर गिरोह गोकशी करने वाला है जिसके पास चारपहिया वाहन व असलहा एवं कारतूस भी हैं ।
 
मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस द्वारा पहुंचकर देखा गया कि 03 व्यक्ति जमीन पर बिछी त्रिपाल पर चापड़, छुरी व बोरियां रख रहे हैं । पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों की घेराबन्दी की गई तो उक्त तीन में से 02 व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें पहले व्यक्ति का फायर मिस हो जाने पर दूसरे व्यक्ति ने दोबारा फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर करने पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश घायल होकर गिर गये तथा तीसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया ।
 
पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाशों के निकट पहुंचकर नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सरताज पुत्र हसन जहीर निवासी खानपुर मऊ मकान नं0 335/110 महमुदनगर थाना चौक लखनऊ उम्र करीब 44 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम मो0 मुस्तफा पुत्र करम अली निवासी वांसी उत्तर का पुरवा पो0 जागेश्वरगंज थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 42 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए । पुलिस टीम द्वारा पास में बिछी त्रिपाल पर गोकशी करने के विभिन्न उपकरण (01 लोहे का चापड़, 01 चाकू, 01 सूजा, 01 लकड़ी का ठीहा, 02 प्लास्टिक की रस्सी व 02 प्लास्टिक की बोरी) बरामद किए गये ।
 
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों उनके तीसरे साथी (जो मौके का फायदा उठाकर भाग गया है ।) के साथ मिलकर दिन में सुनसान जगह की रेकी कर लेते हैं तथा रात्रि में छुट्टा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर मार देते हैं जिसके उपरान्त उनका मांस (पास में खड़ी बिना नंबर प्लेट महिन्द्रा जायलो गाड़ी जोकि उनके तीसरे साथी की है, की ओर इशारा करते हुए) इसी गाड़ी से ले जाकर बेंच देते हैं । जिससे प्राप्त रुपयों को हमलोग आपस में बांट लेते हैं । आज भी उन दोनों को उनके तीसरे साथी द्वारा बुलाया गया था तथा यहां गाड़ी से गोकशी करने के उपकरण साथ लेकर आए थे एवं गोवंशीय पशु पकड़ने की तैयारी कर रहे थे ।
 
उक्त दोनों अभियुक्त पास में खड़ी महिन्द्रा जायलो गाड़ी के कागजात मांगने पर दिखा न सके । घायलों को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त सरताज के विरुद्ध जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, गैगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में कुल 09 अभियोग तथा अभियुक्त मो0 मुस्तफा के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ में चोरी व आबकारी अधिनियम आदि विभिन्न की धाराओं में कुल 02 अभियोग पंजीकृत हैं ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel