New Expressway: UP में बनेंगे ये 8 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा
New Expressway: उत्तर प्रदेश पहले ही एक्सप्रेसवे के मामले में देश के अन्य राज्यों से आगे निकल चुका है और अब यहां 8 नए एक्सप्रेसवे बनाने का भी प्रस्ताव है। जानकारी के मुताबिक, इस निर्माण के जरिये प्रदेश के करीब 30 जिलों को कवर किया जाएगा। कुछ एक्सप्रेसवे पर काम शुरू भी हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, UP में एक और एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा, जो जालौन जिले को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के साथ बनने वाला यह एक्सप्रेसवे करीब 115 KM का होगा। अभी तो इसे 4 लेन का बनाया जाएगा, लेकिन बाद में इसे 6 लेन बनाने का प्रस्ताव है। मिली जानकारी के अनुसार, इसके निर्माण के लिए करीब 63 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जाहिर है कि इन गांवों की जमीनों के दाम तो बढ़ेंगे ही, औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। New Expressway in UP
मिली जानकारी के अनुसार, UP के प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में सबसे लंबा होगा विंध्य एक्सप्रेसवे, जिसे करीब 320 KM का बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली के रास्ते सोनभद्र तक जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बजट का आवंटन भी हो चुका है, जो 2 से 3 साल में पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 23 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। New Expressway in UP
जानकारी के मुताबिक, UP के विंध्य और पूर्वांचल क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 100 KM का विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का भी प्रस्ताव है। इससे पूर्वी UP में केनक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी। यह कॉरिडोर आर्थिक विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। यह लिंक रोड चंदौली के पास विंध्य एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर के पास जोडे़गा। इसके निर्माण पर करीब 7,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। New Expressway in UP
Read More Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो ने लॉन्च किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट, जान लें कीमत और फीचर्स मिली जानकारी के अनुसार, UP सरकार धार्मिक नगरी हरिद्वार तक सीधी कनक्टिविटी बनाने के लिए मेरठ से आगे लिंक एक्सप्रेसवे की तैयारी कर रही है। अभी गाजियाबाद से मेरठ तक एक्सप्रेसवे बना हुआ है, जिसे बढ़ाकर हरिद्वार तक किया जाएगा। मेरठ में यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से आ रहे गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे पूर्वी UP को हरिद्वार तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ का बजट जारी भी हो चुका है। New Expressway in UP
जानकारी के मुताबिक, UP के दो प्रमुख एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 90 KM का एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा लिंक के नाम से बनने वाली यह सड़क आगरा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद के रास्ते गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए 900 करोड़ रुपये का बजट मंजूर भी हो चुका है और इसका काम भी साल 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,488 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। New Expressway in UP
मिली जानकारी के अनुसार, UP को मध्य प्रदेश से सीधा जोड़ने के लिए सरकार चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। सरकार ने चित्रकूट से लेकर एमपी के रीवा तक 70 KM का एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस सड़क को सीधे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी जोड़ा जाएगा, ताकि पूर्वी और पश्चिमी UP से भी एमपी तक सीधी कनेक्टिविटी बनाई जा सके। New Expressway in UP
जानकारी के मुताबिक, नए एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव में सबसे खास जेवर लिंक एक्सप्रेसवे होगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे को जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट से जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी और बजट दोनों मिल चुका है। New Expressway in UP
मिली जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि इस साल के आखिर तक इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसे जेवर एयरपोर्ट से बुलंदरशहर के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

Comment List