पडरौना : सरदार वल्लभभाई पटेल जी जयंती पर लिया गया एकता का संकल्प

पडरौना : सरदार वल्लभभाई पटेल जी जयंती पर लिया गया एकता का संकल्प

कुशीनगर। आजादी के अमर सेनानी, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर नगर के बूथ संख्या 276 एवं 277 पर एक श्रद्धांजलि एवं एकता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर उन्हें नमन किया तथा देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की 562 रियासतों का एकीकरण किया, वह भारतीय इतिहास का एक गौरवपूर्ण अध्याय है। उन्होंने हमें सिखाया कि जब राष्ट्र की एकता सर्वोपरि होती है, तो कोई भी विभाजन हमें कमजोर नहीं कर सकता। आज उनके विचार और आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।
 
उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, नगरवासी एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लौह पुरुष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और भारत की एकता, अखंडता एवं समरसता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
 
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, मंडल मंत्री राजेश तिवारी, सेक्टर अध्यक्ष संदीप जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक कृपा शंकर वर्मा,  बूथ अध्यक्ष गण नवनीत कश्यप, राजकुमार, अनिल साह, श्री राम वर्मा, मोहन वर्मा, राजेश जायसवाल, केदार मद्धेशिया, शैलेश कुमार, अशोक जायसवाल, गोपी वर्मा, महेंद्र कुमार, बड़े मद्धेशिया, बिपिन जायसवाल, चंचल चौबे, प्रदीप चौधरी, सोनु कुमार, सुनील मद्धेशिया, अनूप गौड़, आकाश वर्मा, ऑंसू जायसवाल, मंथन सिंह, पिंटू साह, अशोक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel