Pension Rules: पेंशन में मिलेगा अब डबल फायदा! EPFO के इन 5 नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
Pension Rules: EPFO से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पेंशन में अब डबल फायदा मिलने वाला है, जिसको लेकर इन कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अगर आपका भी PF कटता है, तो ये खबर आपके काफी काम की है। दरअसल EPFO ने पेंशन से जुड़े कुछ नियमों को बदला है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
बदले नियम
जानकारी के मुताबिक, EPFO ने पेंशन की गणना के नियम को बदल दिया है। ये बदलाव पेंशनभोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। दरअसल पहले पेंशन की गणना आखिरी वेतन पर की जाती थी, जबकि अब 5 साल की सैलरी के औसत वेतन के आधार पर पेंशन की गणना होगी। EPFO Pension Rules
उम्र बदली
मिली जानकारी के अनुसार, पहले पेंशन निकालने की उम्र 58 साल थी, जिसे अब घटाकर 50 कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति जल्दी पेंशन लेना चाहता है, तो वो 50 साल की उम्र में उसके लिए अप्लाई कर सकता है। बता दें कि जल्दी पेंशन लेने से पेंशन की रकम कम हो जाती है। EPFO Pension Rules
ऑनलाइन करें क्लेम
जानकारी के मुताबिक, EPFO कर्मचारियों के लिए अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, जिससे लोगों को पेंशन मिलने में कोई दिक्कत न हो। इसी क्रम में पेंशन क्लेम से जुड़े सभी प्रोसेस जैसे फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और अप्रूवल EPFO की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से पूरी की जा सकती हैं। पहले इसके लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी। EPFO Pension Rules
पेंशन का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार, EPFO ने साफ कह दिया है, कि अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो उसको पेंशन में कोई नुकसान नहीं होगा। उसका पुराना रिकॉर्ड नई कंपनी से जुड़ जाएगा, जिससे उसकी पेंशन आगे भी बनती रहेगी। EPFO Pension Rules
लिमिट भी बढ़ी
जानकारी के मुताबिक, EPFO ने पेंशन की अधिकतम लिमिट को भी बढ़ा दिया है। पहले ये लिमिट 7,500 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 15,000 कर दिया है। ऐसे में अगर आपकी सैलरी ज्यादा है, तो रिटायरमेंट के बाद आपको अधिकतम 15000 रुपये पेंशन मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि इनमें से काफी बदलाव पुराने हैं, लेकिन इनके बारे में भी पेंशनभोगियों को पता होना चाहिए।

Comment List