Haryana: हरियाणा में नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी खाद
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में इन नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है, अभी तक उर्वरक प्राप्तकर्ता विभिन्न माध्यमों से आधार कार्ड प्राप्त कर उर्वरक प्राप्त कर सकते थे। जानकारी के मुताबिक, लेकिन, अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा और उर्वरक पोर्टल को जोड़ दिया गया है, जिससे केवल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसान ही उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, किसान जसवंत सिंह, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार और महेंद्र सिंह ने बताया कि वे बार-बार पैक्स कार्यालय/किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें DAP नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जहां किसानों को DAP के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं DAP की कमी ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पैक्स प्रबंधक कृष्ण कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभी उनके लाइसेंस की प्रक्रिया नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही है, उम्मीद है कि जल्द ही लाइसेंस बन जाएगा, इसके बाद ही खाद मिल पाएगी।


Comment List