रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख डीआरएम ने अफसरों को लगाई कड़ी फटकार
लालगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में मिलेगी नई सूरत
On
लालगंज (रायबरेली)। डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने शनिवार की शाम लालगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में फैली गंदगी देखकर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और ईओडब्ल्यू उन्नाव के अफसर को कड़ी फटकार लगाई। डीआरएम ने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, कंट्रोल रूम, शौचालय और कैंटीन तक का बारीकी से निरीक्षण किया। शौचालय और वाटर कूलर के आसपास जमा गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। डीआरएम शाम करीब 4:30 बजे विशेष निरीक्षण यान से प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने करीब 40 मिनट तक पूरे परिसर का जायजा लिया। वह प्रधानमंत्री की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे।
इस दौरान साथ मौजूद चीफ इंजीनियर ऋषि कुमार यादव ने उन्हें प्रस्तावित बदलावों की जानकारी दी। योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। प्लेटफार्म पर टीन शेड लगाए जाएंगे, विकलांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा बनेगी, स्टेशन के दाईं ओर पार्किंग और बाईं ओर पार्क विकसित किया जाएगा। साथ ही स्टेशन पर वीआईपी गेट भी तैयार किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने गेट नंबर 72 बी का निरीक्षण किया। गेट पर आरोपी बनाने को लेकर मातहतों से चर्चा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि गेट नंबर 71 बी पर आरोही बनाना संभव नहीं है। लेकिन बछरावां रोड रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से आरोबी बनाया जा सकता है।
व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
डीआरएम के दौरे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। इसमें आरसी ट्रेन चलाने की मांग की गई। साथ ही यात्रियों के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू करने, आरक्षण काउंटर का समय दो घंटे बढ़ाने, प्रतीक्षालय खोलने, शौचालय व पेयजल की उचित व्यवस्था कराने की मांग रखी गई। डीआरएम ने आरसी ट्रेन के संबंध में बोर्ड को पत्राचार का आश्वासन दिया। यात्री सुविधाओं को जल्द बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर व्यापारी संगठन के पदाधिकारी मदन मिश्रा, रोहित सोनी, शिवम गुप्ता, मृत्युंजय बाजपेई, शीलू त्रिवेदी, कौशलेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List