डाला में सड़क हादसा मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी चोपन रेफर
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर् राज्य मार्ग की घटना
अजित सिंह ( ब्यूरो)के साथ कु. रीता की खास रिपोर्ट
सोनभद्र के डाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत परासपानी इलाके में गुरुवार की शाम को एक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी चोपन) भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर परासपानी क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित हो गया और संभवतः किसी अज्ञात वाहन से टकराकर सड़क किनारे गिर गया, जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को तुरंत सीएचसी चोपन में इलाज के लिए भेजवाया।मामले में थाना चोपन के क्षेत्रीय उप निरीक्षक रामफेर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घायल की पहचान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Comment List