Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
कैसे हुआ खुलासा?
यह कार्रवाई कापड़ो गांव के किसान बलवान की शिकायत पर की गई। किसान ने बताया कि उसके खेत में लगा पुराना ट्यूबवेल खराब हो गया था, जिसके बाद उसने करीब एक एकड़ दूर नया ट्यूबवेल लगवाया। इसके लिए उसने बिजली निगम में नया कनेक्शन लेने का आवेदन दिया था।
किसान का आरोप है कि लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी, निवासी माजरा, ने कनेक्शन देने के बदले उससे 27,000 रुपये की रिश्वत मांगी और कई दिनों से पैसे देने का दबाव बना रहा था।
बस स्टैंड पर बुलाकर ले रहा था रिश्वत
किसान ने मामला विजिलेंस को बताया, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पुराना बस स्टैंड पर जैसे ही बलवान ने आरोपी लाइनमैन को रिश्वत की रकम दी, विजिलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और लाइनमैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।
विजिलेंस टीम ने की तत्पर कार्रवाई
कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस हिसार टीम के इंस्पेक्टर सुखदेव ने किया। इस ऑपरेशन के लिए नगर निगम हिसार से एचसीएस हरवीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।
अभी आरोपी लाइनमैन से पूछताछ जारी है और विजिलेंस विभाग मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है।

Comment List