गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल, विभाग मौन
ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में दो-दो सफाई कर्मचारी तैनात तो कुछ गांव सफाई कर्मचारी विहीन, सफाई व्यवस्था हुआ बदहाल
On
रतनपुर/महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया में विगत कई महीनों से सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है जिससे गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। नाली झाड़ झंखाड़ से पटा हुआ है।गांवों में सफाई व्यवस्था नहीं होने से संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में दो-दो सफाई कर्मचारी तैनात हैं लेकिन कुछ गांव कर्मचारी विहीन है। जानकारी के अनुसार नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत निपनिया, पड़ौली, झिंगटी आदि गांवों में विगत कई महीनों से सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है।
सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं होने से गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है। नालियों पर झाड़-झंखाड़ उपजा हुआ है तथा नाली पूरी तरह से जाम पड़ा है जिससे उठ रही दुर्गंध से आस-पास के लोगों में संक्रामक बिमारी फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है। कहीं न कहीं विभागीय उदासीनता के कारण भारत सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन फेल होता नजर आ रहा है। इस सम्बन्ध में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि जिस गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है वहां अतिशीघ्र ही सफाई कर्मचारी की तैनाती की जायेगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List