हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन, 19,850/- रूपये,।
घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल तथा 01 देशी तमंचा 0.315 बोर व 02 कारतूस 0.315 बोर बरामद।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज ।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-509/2025 धारा-309(6)/127(2) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 05 वांछित अभियुक्त 1. ऋषभ शुक्ला पुत्र देवेन्द्र शुक्ला उर्फ बबलू निवासी सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, 2. दिनकर तिवारी पुत्र हीरामणि तिवारी 3. करन पाण्डेय पुत्र सतकाम पाण्डेय निवासीगण हरीपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज,
4. राजू मिश्रा पुत्र संतोष कुमार मिश्रा निवासी ग्राम अंजना थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज व 5. आशीष पाण्डेय पुत्र राम पाण्डेय निवासी ग्राम बिंदा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-05.09.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भेस्की पुल के पास से मुकदमा उपरोक्त में लूट का 01 मोबाइल I-PHONE व 19,850/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल वाहन सं0- UP 70 FD 3469 अपाचे व UP 70 CS 7599 पल्सर बरामद किया गया तथा अभियुक्त ऋषभ शुक्ला उपरोक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा 0.315 बोर, 02 कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(6)/127(2) भा0न्या0सं0 से धारा-310(2)/127(2)/317(3) भा0न्या0सं0 में तरमीम कर व धारा- धारा-3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक-03.09.2025 की रात्रि को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत हरीपुर स्थित कम्पोजिट शराब के ठेके पर काम करने वाले मुकदमा वादी अनुराग जायसवाल से दुकान से शराब लेने को लेकर विवाद करते हुए मार-पीट की गयी तथा मुकदमा वादी से 38,500/- रुपये व 01 I-PHONE 13 मोबाइल फोन छिन लिया गया व मुकदमा वादी को धक्का देकर कमरे में बंद कर ताला बंद कर दिया गया । उक्त घटना में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-509/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
*दिनांक-05.09.2025*
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 देशी तमंचा 0.315 बोर व 01 कारतूस 0.315 बोर बरामद।
थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-457/2025 धारा-191(2)/191(3)/109/115(2)/352/324(4)/288/308(2)/351(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 मुजाहिद उर्फ चांद बाबू पुत्र मो0 शमशाद उर्फ छेदी निवासी ग्राम भेलसी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.09.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत भीटी स्थित फ्लाईओवर के पास से 01 देशी तमंचा 0.315 बोर व 01 कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक-02.08.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर भेलसी निवासी रोहित सिंह के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी थी तथा अभियुक्त उपरोक्त के साथी द्वारा मुकदमा वादी के ऊपर तमंचे से फायर किया गया था, जिसके सम्बंध में थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-457/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List