आवास योजना में गरीब बेघर, नेता और बिचौलियों का खेल जारी!
वार्ड 12 में पीएम आवास को लेकर बवाल, गरीबों की आहट पर छिड़ा सियासी संग्राम
सुपौल ब्यूरो
लाभुकों का आरोप है कि
जियो टैगिंग हुए छह माह से अधिक बीत गए, लेकिन पहली किस्त तक नहीं मिली।
Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटेजिनके पास पहले से पक्के मकान हैं, उन्हें दोबारा लाभ दिया जा रहा है।
Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मतजिनके पास छत तक नहीं है, वे आज भी टाट-पन्नी तले जिंदगी काटने को मजबूर हैं।
बिचौलियों का बोलबाला है, 30–40 हजार रुपये की वसूली के बाद ही योजना का लाभ मिलता है। मुख्य पार्षद के बिचोलिये आवास योजना में खुले आम गुंडागर्दी कर गरीव का खून चूस रहे हैं। और वे ध्यान भटकाने के लिए लोगो को भर्मित कर रहे हैं।
धरना का नेतृत्व कर रहीं वार्ड पार्षद शोभा देवी ने आरोप लगाया कि जिनके पास रहने को घर नहीं, वे आज भी वंचित हैं। नगर परिषद की मिलीभगत से बिचौलिए गरीबों को लूट रहे हैं।
इस आरोप पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने पलटवार करते हुए कहा
धरना देने वाले खुद नहीं आए, उन्हें बुलाया गया। शोभा देवी के पुत्र सुधीर यादव ने ही पहले 20–25 हजार रुपये वसूले। जब लोगों को लाभ नहीं मिला तो अपनी गलती छिपाने के लिए यह नाटक रचा जा रहा है।”
उन्होंने दावा किया कि योजना पूरी तरह निःशुल्क है और अगर कोई अवैध वसूली करता है तो उसकी शिकायत सीधे नगर परिषद में करें।
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी राज साहिल ने कहा पहले चरण में 1029 लाभुक, दूसरे चरण में 599 लाभुकों को राशि मिल चुकी है।
बाकी के आवेदन जांच में हैं, पात्रों को जल्द लाभ मिलेगा।
धरना सिर्फ़ नगर परिषद को बदनाम करने की साज़िश है, क्योंकि कोई भी लाभुक आवेदन संख्या तक नहीं दिखा सका
सुलगते सवाल पीएम आवास योजना उन गरीबों के लिए है जिनके पास सर छुपाने को छत नहीं।लेकिन त्रिवेणीगंज में सवाल उठ रहा है कि क्या योजना वास्तव में गरीबों तक पहुँच रही है या बिचौलियों और नेताओं के खेल में फँसकर दम तोड़ रही है?

Comment List