अनपरा परियोजना में 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह देश के विकास में अहम योगदान

मुख्य महाप्रबंधक ने सभी बिजली कर्मियों को अपने कर्तब्यों का निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलाई।

अनपरा परियोजना में 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह देश के विकास में अहम योगदान

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

अनपरा तापीय परियोजना में 79वां स्वाधीनता दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) इंजीनियर जे.पी. कटियार ने सीआईएसएफ परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के बाद स्कूली बच्चों व सुरक्षा कर्मियों की आकर्षक मार्चपास्ट का निरीक्षण किया।

IMG-20250816-WA0195

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

ऊर्जा क्षेत्र में अनपरा की अग्रणी भूमिका अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस को अमर वीर शहीदों को याद करने का दिन बताया, जिनके बलिदान से हमें यह आजादी मिली है। उन्होंने अनपरा परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही यहां की इकाइयां पुरानी हो चुकी हैं, फिर भी वे कम लागत और न्यूनतम खपत के साथ लगातार बिजली का उत्पादन कर रही हैं, जिससे नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अनपरा परियोजना न केवल बिजली की जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि देश के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही है।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

IMG-20250816-WA0193(1)

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

कटियार ने सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक बिजली उत्पादन करने की अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना क्षेत्र के निवासियों को बिजली के अलावा मेडिकल सुविधा, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान कर रही है।

IMG_20250816_175742

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शपथ ग्रहण,इस भव्य समारोह में स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया।कार्यक्रम के अंत में, मुख्य महाप्रबंधक ने सभी बिजली कर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे, जिनमें महाप्रबंधक (अ एवं ब) इंजीनियर दूधनाथ, महाप्रबंधक (प्रशासन) इंजीनियर निखिल चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (द) इंजीनियर प्रशांत त्रिपाठी, समादेष्टा नितिन तोमर, उप समादेष्टा आर.के. शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी एन. बरनवाल और ज्योति पुंज वनिता मंडल की अध्यक्षा सुमन कटियार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel