गरीबों की भलाई के लिए करें कार्य : श्रवण कुमार

जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से ससमय मिले, इसे हर हाल में करें सुनिश्चित

गरीबों की भलाई के लिए करें कार्य : श्रवण कुमार

आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश।*

आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा चुके लाभुकों को जल्द से जल्द तृतीय किस्त की राशि प्रदान करने का निर्देश।

*चनपटिया प्रखंड के प्रखंड परिसर में अवस्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का किया उद्घाटन।*

*जैतीया पंचायत में खेल मैदान का किया उद्घाटन।*

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

*माननीय मंत्री ने वृक्षारोपण भी किया एवं मनरेगा पार्क का शिलान्यास किया।*

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

बेतिया। श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण में ग्रामीण विकास की योजनाओं की भौतिक स्थिति एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। 

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

जिला सामाहरणालय सभागार बेतिया में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा माननीय मंत्री जी को पौधा देकर स्वागत किया गया, एवं समीक्षात्मक बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया।

माननीय मंत्री जी द्वारा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली,जीविका, सामाजिक अंकेक्षण  आदि ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि इंदिरा आवास योजना के वे लाभार्थी जिनके मकान अभी अपूर्ण है उन्हें अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराएं। 

उन्होंने सभी प्रखंड विकास प्राधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है तो उनका मकान पूर्ण करने की जवाब देही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तत्परतापूर्वक करेंगे। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री जी द्वारा बगहा 1, नौतन, मधुबनी, लोरिया के कार्यक्रम पदाधिकारी को शत प्रतिशत जॉब कार्डधारी को रोजगार मुहैया न कराए जाने के कारण कड़ी फटकार लगाई एवं उनपर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय निर्माण एवं भुगतान में अकर्मण्यता  के कारण जिला समन्वयक को कड़ी फटकार लगाई गई एवं चेतावनी दी गई थी यदि अपेक्षित प्रगति नहीं गया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सामाजिक अकेंक्षण की समीक्षा करते हुए मंत्री जी द्वारा सामाजिक अकेंक्षण के कार्य में शिथिलता बरतने के कारण डीआरपी को शीघ्र प्रगति लाने का निर्देश दिया गया अन्यथा सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई। 

जीविका के कार्य की सराहना की गई एवं निर्देश दिया गया कि जिन जीविका दीदियों को बकरी शेड, पशु शेड आदि की आवश्यकता है उसकी सूची बनाकर मनरेगा को दे दिया जाए ताकि उन्हें शेड निर्माण के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। जल जीवन हरियाली की प्रगति अच्छी थी इसके लिए उप विकास आयुक्त को धन्यवाद दिया गया। 

इसके पूर्व मंत्री , ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चनपटिया प्रखंड के प्रखंड परिसर में अवस्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया एवं इस प्रकार के यूनिट की स्थापित होने से प्लास्टिक जैसे कचरा के निस्तारण हेतु प्रबंधन की व्यवस्था होने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ-साथ चनपटिया प्रखंड के जैतीया पंचायत में खेल मैदान का उद्घाटन माननीय मंत्री द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकिया गया एवं उनका हौसला आफजाई  किया गया। उद्घाटन के साथ-साथ मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं मनरेगा पार्क का शिलान्यास भी किया गया। 

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री के द्वारा लोगों को बताया गया कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।तथा यथासंभव ग्रामीण क्षेत्र के हर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है। मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए  कार्य करेगी जिसकी आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्र में है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, निदेशक, एनईपी, श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel