सुपौल डीएम का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन: ICDS कार्यालय में छापेमारी, DPO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सुपौल डीएम का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन: ICDS कार्यालय में छापेमारी, DPO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार राजेश

सुपौल। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) कार्यालय में अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) शोभा सिन्हा और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। डीएम सावन कुमार ने बताया कि नव नियुक्त लेडी सुपरवाइजर (एलएस) से रिश्वत मांगने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान कुछ नकदी भी बरामद की गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

डीएम के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की। टीम द्वारा कार्यालय के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की भी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।

Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास Read More Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह

गौरतलब है कि ICDS कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं — चाहे वो आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली हो या एलएस की नियुक्ति — लेकिन इस ताजा कार्रवाई ने घूसखोर अधिकारियों में खलबली मचा दी है।

Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा  Read More Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel