सुपौल डीएम का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन: ICDS कार्यालय में छापेमारी, DPO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार राजेश
छापेमारी के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) शोभा सिन्हा और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। डीएम सावन कुमार ने बताया कि नव नियुक्त लेडी सुपरवाइजर (एलएस) से रिश्वत मांगने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान कुछ नकदी भी बरामद की गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
डीएम के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की। टीम द्वारा कार्यालय के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की भी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि ICDS कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं — चाहे वो आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली हो या एलएस की नियुक्ति — लेकिन इस ताजा कार्रवाई ने घूसखोर अधिकारियों में खलबली मचा दी है।

Comment List