समस्तीपुर में ज्वेलर्स से 2 लाख के जेवरात की लूट

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है

समस्तीपुर में ज्वेलर्स से 2 लाख के जेवरात की लूट

बिहार के समस्तीपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपये के जेवरात और 7 हजार रुपये नकद लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने गन पॉइंट पर वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर फायरिंग कर दहशत फैलाई।

पीड़ित देवसोनी कुमार साह ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर लौट रहा था। उसके पास गहनों और नकदी से भरा बैग था।

जैसे ही वे रतवारा-इलामासनगर गांव के बीच बगीचे के पास पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने जबरन बैग छीन लिया और फायरिंग कर दी, हालांकि दोनों किसी तरह बाल-बाल बच गए। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है।

कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बन रहा यूनिटी मॉल, 162 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बन रहा यूनिटी मॉल, 162 करोड़ रुपये होंगे खर्च

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel