ओबरा, सोनभद्र नाले पर अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग

दबंगों ने किया नाला पर अतिक्रमण, नगर पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर दिखावा

ओबरा, सोनभद्र नाले पर अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग

ओबरा नगर पंचायत के सुभाष तिराहा, संतोषी माँ की गली आदि जगहों पर अतिक्रमण का मामला

अजित सिंह/राजेश तिवारी  (ब्यूरो रिपोर्ट) 

 सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 नगर पंचायत ओबरा द्वारा निर्मित एक महत्वपूर्ण नाले पर अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत ओबरा को एक ज्ञापन सौंपा है। यह नाला सुभाष तिराहा से शुरू होकर मां संतोषी की गली, शीतला मंदिर होते हुए डायमंड होटल तक जाता है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत ओबरा साफ-सफाई के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है, जिसमें नालियों, नालों और शहर के सौंदर्यीकरण का काम भी शामिल होता है।

IMG-20250721-WA0346

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

इसके बावजूद, उक्त नाले की कभी भी पूरी तरह से सफाई नहीं कराई जाती है। शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि नगर के नालों से सटे हुए लोगों ने पक्का निर्माण कार्य कर नाले पर पूरी तरह से अवैध अतिक्रमण कर लिया है। विशेष रूप से, सुभाष तिराहा से संतोषी मां की गली, मां शीतला मंदिर, डायमंड होटल तक फैले लगभग 9 से 10 फीट चौड़े इस बड़े नाले पर दबंग रहवासियों ने पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

ज्ञापन में यह सवाल उठाया गया है कि जब नाले पर पूरी तरह से पक्का निर्माण कर उसे पैक कर दिया गया है, तो उसकी सफाई कैसे संभव है? आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा नाले की साफ-सफाई महज एक दिखावा है, जो केवल कागजों तक ही सीमित रह जाती है। ज्ञापन में नगर पंचायत पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि नगर पंचायत द्वारा मछली मंडी में लोगों की झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर कर दिया गया, लेकिन धन पशु भू-माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या नगर पंचायत इन धन पशुओं के आगे नतमस्तक हो गई है। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि जनहित को देखते हुए उक्त नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाना नितांत आवश्यक है। इससे नाले की साफ-सफाई निरंतर और समय-समय पर सुचारू रूप से हो सकेगी, जिससे वहां रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकेगा।स्थानीय नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि अधिशासी अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देंगे और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे ताकि ओबरा नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel