सरकारी मदरसा में चल रहा था झाड़-फूंक का खेल, विडियो वायरल, नोटिस जारी

झाड़-फूंक के विडियो को अधिकारियों ने तत्काल लिया संज्ञान, अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला यह मामला बना क्षेत्र में चर्चा का विषय

सरकारी मदरसा में चल रहा था झाड़-फूंक का खेल, विडियो वायरल, नोटिस जारी

महराजगंज।
 
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी टोला नौडिहवा स्थित एक मदरसे में वर्षों से झाड़-फूंक का खेल चल रहा था। इस झाड़-फूंक के पूरे प्रकरण का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मदरसा में बच्चों के पढ़ाई के जगह झाड़-फूंक का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं बताया जाता है कि मदरसा में झाड़-फूंक करने से कुछ अध्यापकों द्वारा मना किया गया था लेकिन उक्त मौलाना द्वारा मनमाने तरीके से मदरसा में ही झाड़-फूंक किया जा रहा था।
 
वैसे सिर्फ झाड़-फूंक था या इसके आड़ में कुछ और यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। वहीं वायरल विडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तथा इसकी गहनता से जांच-पड़ताल कर झाड़-फूंक में संलिप्त सभी पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के नौडिहवा स्थित एक मदरसे में जिस जगह बच्चों को शिक्षा दिया जाता है वहां मदरसे के एक सहायक अध्यापक द्वारा अवैध रूप से कमरे में झाड़-फूंक किया जा रहा था। हैरत कि बात है कि प्रदेश सरकार मदरसों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है लेकिन फिर भी मदरसों में एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आते रहते हैं।
Screenshot_20250718_154410_XSCamera
उक्त मदरसा में झाड़-फूंक का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो अधिकारी तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच-पड़ताल में जुट गए। वायरल विडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में भीड़भाड़ लगा हुआ है तथा एक मौलाना साहब झाड़-फूंक कर रहे हैं। वहीं पूछने पर मौलाना साहब बता रहे हैं कि वह मदरसा में दूरदराज से आए लोगों का रूहानी इलाज कर रहे हैं।
 
बताया जाता है कि उक्त मदरसा में झाड़-फूंक के दौरान भारत व नेपाल से लोग आकर मौलाना के पास एक कमरे में झाड़-फूंक व दुआ करवाते हैं। वैसे पूर्व से ही उक्त मदरसा विवादों से घिरा रहा है ऐसे में एक बार फिर नए कारनामे को लेकर पुनः चर्चा में है। वहीं लोग बताते हैं कि झाड़-फूंक में प्रयुक्त सामान के नाम पर मौलाना साहब को पैसा भी दिया जाता है तथा झाड़-फूंक में बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करने का दावा भी किया जाता है।
 
वैसे तो मदरसा हर बार नए-नए कारनामे को लेकर चर्चा में बना रहता है लेकिन इस बार सरकारी मदरसा में बच्चों के सामने पढ़ाई के जगह अवैध रूप से झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला यह मामला और भी काफी चर्चा में है। मदरसा में झाड़-फूंक ही चल रहा था या झाड़-फूंक की आड़ में कुछ और यह तो जांच से स्पष्ट हो सकेगा फिलहाल यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं छांगुर बाबा से इसका कनेक्शन तो नही है।
Screenshot_20250718_154057_Gallery
वहीं विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गए।
 
इस संदर्भ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तनमय पाण्डेय ने बताया कि मदरसा में झाड़-फूंक का मामला संज्ञान में आया है, मामले में गहनता से जांच-पड़ताल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक को नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसे में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel