Kushinagar : क्रूर बहु लाठी से पीटकर मुंहबोली ससुर की कर दी हत्या  

Kushinagar : क्रूर बहु लाठी से पीटकर मुंहबोली ससुर की कर दी हत्या  

कुशीनगर। अजब ऐसा समय करवट लिया है कि तब पुरुष आरोपी कहे जाते थे अब वक्त ये आ गया, स्त्री पुरुष की हत्या करना शुरू कर दी है। ऐसा इस लिए कि ऐसी चरितार्थ करने वाली घटना जिले के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा के पूर्वा मंसाछापर थाना जटहां बाजार में घटित हुई है।

 

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी   Read More लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन उक्त गांव में बुधवार दोपहर करीब एक बजे नाली का गंदा पानी दरवाजे पर फेंकने से मना करने पर रिश्ते की बहू ने 60 वर्षीय जंत्री यादव को लाठी से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस आरोपी महिला को कस्टडी में ले ली है।

 

ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि उक्त गांव निवासी जंत्री यादव के पड़ोसिन रिश्ते में बहू लगने वाली राजकुमार यादव की पत्नी रीना देवी से नाली पानी समस्या को लेकर पहले से विवाद चल ही रहा था कि बीते दिन बुधवार दोपहर करीब एक बजे महिला ने जंत्री के घर के सामने नाली का गंदा पानी और कचड़ा उड़ेल रही थी इस बात को लेकर जंत्री ने महिला को मना किया जो बाते महिला को नागवार गुजरा और विवाद बढ़ गई। यह विवाद देखते ही देखते इतना तुल पकड़ लिया कि गुस्से से आपा खो चुकी महिला ने जंत्री को धक्का मुक्की देकर गिरा दी और ऊपर से गिरे पड़े बुजुर्ग पर बेरहमी पूर्वक हाथ में ली लाठी से पिटाई करने लगी, जिससे जंत्री की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जंत्री के बेटे ने महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

घटनाक्रम में एसओ आलोक यादव ने कहा कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी महिला पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel