नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में रेनुकूट कीं रूसिकाष्टा ब्रेनकोर्ट ने मारी बाज़ी ।

अतिथियों को बैच लगाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में रेनुकूट कीं रूसिकाष्टा ब्रेनकोर्ट ने मारी बाज़ी ।

मैन ऑफ द मैच अनिरुद्ध को दिया गया।

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश  

ओबरा नगर के सेक्टर 10 में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 15 दिवसीय रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान महेश जायसवाल ,व विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत ओबरा के प्रतिनिधि इंजीनियर संजय बैसवार ,व जल पुरूष रमेश सिंह यादव ,रहे ,जिसकी अध्यक्षता कर रहे किशन कुमार गुप्ता ने आये हुए अतिथियों को बैच लगाकर और समृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

IMG-20250710-WA0468

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

सेक्टर 10 स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 40 टीमो ने हिस्सा लिया ।जिसमे आयोजन समिति ने ,जितने वाली विजेता टीम को 25 हजार और उप विजेता को 15 हजार की घोषणा की थी । जिसमे निर्णायक की भूमिका में प्रमोद जायसवाल,व सनी मसीह ने सूझ बूझ से निर्णायक होने का परिचय दिया।

IMG-20250710-WA0465

कमेंट्रेटर की भूमिका में अक्षय पाण्डेय व अफ़ज़ल  ने जबरदस्त कमेन्ट्री कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनभद्र सहित मिर्जापुर ,व झारखंड की टीमो के प्रतिभगियों ने अपने जोश के साथ मैदान पर उतरे और अपने शानदार प्रदर्शन से एक दूसरे को शिकस्त देते हुए सेमी फ़ाइनल में जोरदार टक्कर दी ।मैच के आखिरी मुकाबले में रेनुकूट के रूसिकाष्टा ब्रेनकोर्ट और ओबरा के रेडबेक्स के बीच 10 -10 ओवर का मैच खेला गया।

मैच का टॉस रूसिकाष्टा के कप्तान शुभ ने टॉस जीत कर रेडबेक्स के कप्तान किशन गुप्ता को बैटिंग पर आमंत्रित किया ।रेडबेक्स ने अपने निर्धारित 10 ओवर में में 65 रन बनाए ,वही जबाब में रूसिकाष्टा ने 7 विकेट पर ही दसवें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।मैच का टॉस चाँदी के शिक्के से किया गया ।दोनों टीमो के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के धड़कन तेज होने लगी ।जिसमे रूसिकाष्टा ब्रेनकोर्ट ने रेडबेक्स को 3 विकेट से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। वही मैंन ऑफ द मैच अनिरुद्ध को और मैन ऑफ द सीरीज किशन गुप्ता को दिया गया।

विजेता टीम को पुर्व प्रधान महेश जायसवाल के द्वारा ईनाम 25000 की धनराशि दी गयी,और उप विजेता को पूर्व नगर पंचायत ओबरा के प्रतिनिधि जल पुरूष रमेश सिंह यादव के द्वारा 15000 का नगद ईनाम दिया गया ,वही रूसिकाष्टा ब्रेनकोर्ट के ऑनर प्रियांशू यादव व अंकुश यादव ने विजेता टीम को बेहतर प्रदर्शन पर बीस हजार की अतिरिक्त धनराशि दे कर सम्मानित किया। इस पूरे मैच में ओबरा प्रशासन का काफ़ी योगदान रहा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष किशन कुमार गुप्ता ने बताया कि आपसी सौहार्द बनाने में लिए इस प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता बीच बीच मे होते रहेंगे,खेल के माध्यम से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। इस मौके पर अमर नाथ,नागेश्वर सिंह,राजेश गुप्ता, शैलेंद्र वोडाफोन, अभिषेक गुप्ता जिओ, मिथलेश शर्मा,अजित कन्नौजिया ,बाल गोविंद,हरिओम विश्वकर्मा के साथ अन्य आयोजन समिति सेविमलेश बिंद ,दीपक पासवान, संजय बांगड,स्लोक पाठक ,अदित्य विश्वकर्मा, चाँद अहमद,राजेद चौधरी, संजय गौतम, के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel