वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत रेशम विभाग द्वारा 28000 पौधे लगाने का लक्ष्य आवांटित

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

रेशम विभाग द्वारा अर्जुन के पौधे लगाने पर जोर

अजित सिंह / राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

रविवार को वन महोत्सव सप्ताह में रेशम विकास विभाग द्वारा अर्जुन का वृक्षारोपण जिलाधिकारी बी एन सिंह द्वारा आवासीय परिसर में किया गया।इस अवसर पर रेशम विभाग के सहायक निदेशक नागेंद्र राम अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सहायक निदेशक रेशम नागेंद्र राम ने बताया कि रेशम विभाग के बृहद वृक्षारोपण अंतर्गत 28000 पौधे का लक्ष्य आवंटित है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

IMG-20250706-WA0485

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

जनपद में विभाग के 26 राजकीय रेशम फार्म है जिससे लगभगएक हजार कीटपालक जुड़े हुए है। सोनाचाल के कोन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी में तसर रेशम उत्पादन का ज्यादा कार्य हो रहा है। इसके अतिरिक्त नगवा,करमा एवं रॉबर्ट्सगंज में तसर रेशम उत्पादन का कार्य होता है।व्यक्तिगत क्षेत्र में 7-8 लाभार्थी बिजगार के माध्यम से भी आय अर्जित कर रहे है।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

यहां विदित कराना है तसर के कीड़े का अर्जुन भोज्य वृक्ष है। जिससे सोनभद्र के ग्रामीणों द्वारा जंगल क्षेत्रों में उपलब्ध अर्जुन/आसन वृक्षों पर तसर कीटपालन किया जाता है। अर्जुन पौधे से कीटपालन से जीविकोपार्जन के साथ छाल से अर्जुनारिस्ठ तैयार होता है जो हृदय रोग के लिए रामबाण है। धागाकरण एवं बुनाई का कार्य करमा विकासखंड के बट में और म्योरपुर के बनवासी सेवा आश्रम तथा दुद्धी विकास खण्ड में किया जा रहा है। विभाग द्वारा अपील की गई है कि स्वेच्छा से अर्जुन का वृक्षारोपण करने विभाग से बनवासी सेवा आश्रम गोविंद पुर में स्थापित नर्सरी से पौध प्राप्त किया जा सकता है।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel