तेज़ रफ़्तार कार ने दो को रौंदा 27 वर्षीय संदीप यादव की मौके पर हुई मौत
पीड़ित परिवार को धोखे में रखकर पुलिस कार्रवाई करती नज़र आ रही है !
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता
नई दिल्ली:-
नई दिल्ली स्थित मंडावली थाने के ठीक कुछ दूरी पर तेज़ रफ़्तार कार ने बुलेट सवार को मारी टक्कर जिसमें एक की मौके पर हुई मौत,दूसरे व्यक्ति कि इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है! घटना देर रात बीते सोमवार 17 तारीख की है , तेज़ रफ़्तार कार DL10 CJ 4078 ने बुलेट सवार व्यक्ति को रौंदा 27 वर्षीय संदीप यादव की मौके पर मौत हो गई !
दुसरा घयाल व्यक्ति सागर की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर बुलेट को बरामद कर कार चालक को हिरासत में ले लिया आगे की जांच पड़ताल चल रही है मंडावली के निवासी हरि राम यादव ने बताया कि रात्रि के समय संदीप यादव आफिस से वापस घर आ रहा था तभी मंगलम रेडलाइट एरिया पर तेज़ रफ़्तार कार ने रौंद दिया घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है लेकिन थाने की पुलिस सीसीटीवी की फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया है l
Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं पीड़ित परिवार को धोखे में रखकर पुलिस कार्रवाई करती नज़र आ रही है ! मंडावली में जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां पर स्कूल है उसके ठीक सामने लाल बत्ती है घटना की सीसीटीवी फुटेज है लेकिन पुलिस जांच पड़ताल करने में आना कानी करती दिख रही है!
मंडावली थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

Comment List