विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल अभियान के अंतर्गत पंचायत चौपाल का भव्य आयोजन किया गया
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 51 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षा कवरेज मिला है
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
टूण्डला फिरोजाबाद-
17 जून, दिन मंगलवार, टूण्डला विधानसभा के पचोखरा मंडल के पमारी शक्ति केंद्र के नगला पुन्नू शक्ति केंद्र पर शक्तिकेंद्र संयोजक सत्येंद्र बघेल के संयोजकत्व में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल अभियान के अंतर्गत पंचायत चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। फिरोजाबाद जिला के सभी मंडलों के शक्ति केंद्रों पर 16 से 18 जून 2025 तक विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका व केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां विषयांतर्गत पंचायत चौपाल/मोहल्ला चौपाल का आयोजन किया जाना है।
शक्ति केंद्र की पंचायत चौपाल में बतौर मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने शक्ति केंद्र के उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा, वंचितों को सम्मान दिलाने के क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ प्लस मकान बनाए गए।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि घर-घर जल योजना के अंतर्गत 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिला है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 51 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षा कवरेज मिला है। मंडल प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को बिना जमानत ऋण प्राप्त हुआ है। भारतीय संस्कृति और विरासत को विकास में बदलने के क्रम में अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, और महाकाल लोक सहित प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों का विकास हुआ है।
प्रसाद योजना के तहत सांस्कृतिक स्थलों के विकास में लगभग 1900 करोड़ का अंशदान दिलाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के तहत वक़्फ़ संपत्तियों की पारदर्शिता, जवाबदेही को बढ़ावा दिया गया है। कार्यक्रम के ग्राम प्रधान कुमारी रेखा देवी, के पी सिंह, रामाशंकर, उदयवीर सिंह, विकाश बघेल, हैप्पी बघेल, बाबूलाल शिशुपाल सिंह, रंजना जाटव, आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List