प्रबुद्ध समागम/प्रोफेशनल मीट के निमित्त कार्यक्रम से संबंधित टोली के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
बुधवार, एटा रोड टूण्डला स्थित भारतीय जनता पार्टी शिविर कार्यालय पर विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल अभियान के अंतर्गत 12 जून 2025 को बेनीवाल गार्डन, फिरोजाबाद रोड, टूण्डला में आयोजित हो रहे प्रबुद्ध समागम/प्रोफेशनल मीट के निमित्त कार्यक्रम से संबंधित टोली के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उक्त कार्यक्रम की टोली ने भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के साथ अभियान से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की व कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने हेतु योजना रचना तैयार की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राजकुमार चाहर, माननीय सांसद, फतेहपुर सीकरी, ब्रज बहादुर भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी एवं पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक आगरा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह करेंगे।
बैठक में अभियान के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीलम दिवाकर, महिपाल निषाद, शिव शंकर शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण, दिनेश गुप्ता, सचिन जैन, अनंत प्रताप सिंह, देवांशू उपाध्याय, योगेंद्र उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List