म्योरपुर खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा, खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर खेल मैदान को शराबियों से मुक्त कराने की उठाई मांग

म्योरपुर थाना क्षेत्र का मामला, लोगों ने किया बच्चों की सुरक्षा पर खड़ा किया प्रश्न चिन्ह

म्योरपुर खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा, खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर खेल मैदान को शराबियों से मुक्त कराने की उठाई मांग

शराबियों के आतंत्क से खेल प्रेमियों में रोष

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी /सोनभद्र-

 म्योरपुर का खेल मैदान इन दिनों अपनी मूल पहचान खोता जा रहा है। और शाम ढलते ही शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रत्येक दिन शाम के समय दर्जनों की संख्या में शराबी मैदान में पहुंचते हैं और खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। शराब पीने के बाद वही बोतल तोड़कर या फेंककर चले जाते हैं। रविवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे खिलाड़ी सुरेश केशरी, चंद्र प्रकाश, सतेन्द्र, आरिफ, लिटिल और कृष्णा ने बताया कि वे रोज सुबह खेलने आते हैं,लेकिन सबसे पहले उन्हें टूटी बोतलों और फैली गंदगी को साफ करना पड़ता है।

खिलाड़ियों का कहना है कि मैदान की सीढ़ियों पर भी शराब और चखने का सामान बिखरा होता है। और शराबियों के लिए अब यह रोजमर्रा की आदत बन गई है। हर शाम वे मैदान में जुटते हैं,शराब पीते हैं,और फिर कांच की बोतलें तोड़कर चले जाते हैं।जिससे न केवल मैदान की सुंदरता खराब हो रही है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।कई बार बच्चों और युवाओं ने इसका विरोध भी किया,लेकिन शराबियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर खेल मैदान शराबियों से मुक्त कराने की मांग की है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज।     ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीजेपी सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाली जेपीसी के सामने देश के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel