बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम 

प्रसूताओं की जान से खिलवाड़ कर रहे इस नर्सिंग होम पर कार्रवाई कब होगी।

बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम 

स्वतंत्र प्रभात 

उतरौला, बलरामपुर

नगर क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच करने वाला कोई नहीं है। दिलचस्प यह है कि अस्पताल में प्रसव कराने के साथ माइनर व मेजर ऑपरेशन भी किया जा रहा है। कई बार लिखित सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस अस्पताल पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।
 
प्रसूताओं की जान से खिलवाड़ कर रहे इस नर्सिंग होम पर कार्रवाई कब होगी। इसकी प्रतीक्षा की जा रही है। लगभग तीन महीने पहले सीएमओ द्वारा गठित टीम ने अस्पताल में लाइसेंस सुरक्षा मानक व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के उपरांत अस्पताल को अवैध पाते हुए नोटिस जारी किया था। इस नोटिस पर अस्पताल में सुधार हुआ या नहीं हुआ इसकी समीक्षा आज तक नहीं की गई। तहसील गेट से दो सौ कदम की दूरी पर चल रहा सावित्री नर्सिंग होम लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
 
इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि उक्त अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन बिना फार्मासिस्ट के चल रहा है। जिसकी सूचना सीएमओ को लिखित रूप से दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त भी कुछ जच्चा बच्चा केंद्र व पैथालॉजी भी मानकों के विपरीत चल रहे हैं जिनकी सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel