सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, फिरोजाबाद का औचक निरीक्षण किया गया
राजकीय बालगृह के सभी छात्रों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी
राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद
ब्रिगेडियर अतुल कुमार (अ०प्रा०), निदेशक, निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, फिरोजाबाद का औचक निरीक्षण किया गया । नरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका के अनुसार कार्यालय में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया तथा एक कर्मचारी अवकाश पर पाया गया, जिसका अवकाश सम्बन्धी आवेदन पूर्व से ही मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित एवं रिपोर्टिंग आफीसर द्वारा स्वीकृत था। उक्त अवसर जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद कैप्टन आशीष कुमार मित्तल (अ० प्रा०), द्वारा कार्यालय की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई, तश्पस्चात कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं कार्यालय की साफ सफाई एवं अभिलेखों के रख रखाव का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सम्पादित होने वाले समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित किये जाने तथा कार्यालय को और बेहतर रूप से व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देर्शित किया गया। इसके साथ ही विशेष रूप से वर्तमान में संचालित ऑन लाइन योजनाओं यथा-मानव सम्पदा पोर्टल, सी.एम. डैश बोर्ड, आई, जी, आर, एस, एव के.एस.बी./आर.एस.बी. द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का कियान्वयन समय से कये जाने पर विशेष बल दिया गया। कार्यालय में आने वाले पूर्व सैनिकों / वृद्ध पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों तथा वीर नारियों के प्रति सरल व सौम्य व्यवहार अपनाते हुए पारदर्शिता के साथ उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यालय में उपस्थित पूर्व सैनिकों/वीर नारियों/पदक विजेताओं से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा निदेशक द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया । तदोपरान्त सुहाग नगर फिरोजाबाद स्थित राजकीय बाल गृह में सभी छात्रों के साथ वार्ता की गयी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा उनके साथ समय व्यतीय कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। राजकीय बालगृह के सभी छात्रों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी।
उक्त कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर अतुल कुमार (अ०प्रा०) निदेशक निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र०, लखनऊ, कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ०प्रा०), पूर्व सैनिक बृद्ध पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित/वीर नारी/पदक विजेता कार्यालय कर्मचारी श्री राधवेन्द्र सिंह, मुहम्मद लुकमान, आ०सो० कर्म० कु०सपना आदि उपस्थित रहे।

Comment List