बलिया में  ददरी मार्ग पर पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली जबकि तीन अंधेरा का फायदा उठाकर हुए फरार

पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

बलिया में  ददरी मार्ग पर पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली जबकि तीन अंधेरा का फायदा उठाकर हुए फरार

 
सैयद सेराज अहमद,- बलिया 
 
बलिया यूपी के ददरी मेले जाने वाले मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ ही गई। जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाने से दो के पैर में गोली लग गई, जबकि तीन मौके पर से भागने में कामयाब हो गए। पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात डेढ़ बजे जगरन्नाथ चौधरी तिराहा से ददरी मेला जाने वाले मार्ग पर बदमाश संग हुई मुठभेड़ में बदमाश पर आत्मरक्षार्थ गोली चलाया जिससे दो बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि तीन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
 
पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम और पता रवि प्रकाश पांडेय उर्फ रोहित पांडेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी परसिया थाना हल्दी जनपद बलिया वर्तमान निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया है , जबकि फरार आरोपियों का नाम आशुतोष यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी राजपूत नेवरी भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया एवं आशु यादव निवासी जमुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया है।
 
घायल आरोपी रवि पांडेय के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। उधर कोतवाली पुलिस ने माल्देपुर मोड़ तिराहे के पास मंगलवार की रात करीब दो बजे मुठभेड़ में बदमाशों पर आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो एक बदमाश के बाए पैर में जा लगी।घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
 
पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम और पता मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह उर्फ रुद्रा सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया बताया। जबकि दूसरा आरोपी रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया खुर्द थाना फेफना जनपद बलिया जो  अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel