कर्मचारी मसीहा कर्म  रत्न स्व0 बी0एन0 सिंह की 26 वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

कर्मचारी मसीहा कर्म  रत्न स्व0 बी0एन0 सिंह की 26 वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद

फिरोजाबाद- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एवं अन्य सहयोगी संगठनों ने  संयुक्त रूप से एक ही मंच पर जिला मुख्यालय दबरई के विकास भवन परिसर में प्रातः10 बजे  से अपराहन  2 बजे  तक ,महान संघर्षवादी ,कर्मचारी मसीहा कर्म  रत्न स्व0 बी0एन0 सिंह की 26 वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

साथ ही एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त सम्मानित जनों ने कर्मरत्न श्रद्धेय स्व बी0एन0 सिंह सिह के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगठन हितार्थ अपने अपने विचार स्फुटित किए। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन सिंह यादव( संरक्षक) सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ,विकास चौहान( मंडल अध्यक्ष) रा0क0सं0प0( विशिष्ठ अतिथि) दिनेश कुमार यादव( जिलाध्यक्ष) सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ,विजेंद्र सिंह यादव,डा0 चेतन बिहारी सक्सैना,प्रमोद कुमार शर्मा ( जिलाध्यक्ष) सुनील अमर टैगोर( जिला प्रभारी मंत्री) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश, जगबीर बाबू,प्रेम प्रकाश कुशवाह ( जिलाध्यक्ष) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ,मुसादक हुसैन,प्रदीप कुमार पांडे,राजेश यादव,नेपाल सिंह बघेल,बृजपाल सिंह,मुश्ताक अहमद,ओमप्रकाश यादव,रजनीश कुमार,संगीता यादव( जिलाध्यक्ष) मातृ शिशु कल्याण संघ,रिषी कुमार वशिष्ठ,महीपाल सिंह,नरेंद्र पाल सिंह,कुमारी सुधा,कुमारी नीतू गौतम,चमन कुमार,आदि सहित सैंकड़ो सम्मानित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel