सोनभद्र जिला स्तरीय उद्योग बंधु व इन्वेस्टर समिट की समीक्षा, उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर

बैंकों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पात्रता संबंधी वॉल राइटिंग कराने पर जोर

सोनभद्र जिला स्तरीय उद्योग बंधु व इन्वेस्टर समिट की समीक्षा, उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण  पर जोर

लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण

अजित सिंह / राजेश तिवारी  ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय उद्योग बंधु और इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिले में उद्योग बंधुओं से जुड़े मामलों के समयबद्ध निस्तारण और व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाने पर जोर दिया।अपर जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों के लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके और उद्यमी भी अपने उद्योगों को सुचारू रूप से संचालित कर विकास की राह पर आगे बढ़ सकें।

बैठक में उन्होंने विशेष रूप से निवेश मित्र सिंगल विंडो प्रणाली, श्रम विभाग से संबंधित मामले, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण संबंधी विषय, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, लोक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दे, उद्योग आधार मेमोरेंडम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद-एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उद्योग बंधुओं द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उद्योग बंधुओं के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बैंकों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पात्रता संबंधी वॉल राइटिंग कराने पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम, उद्यमी मित्र नीतिन प्रकाश, अध्यक्ष व्यापार मंडल राजेश गुप्ता और विभिन्न उद्योग बंधुगण सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास को गति देना और निवेशकों तथा उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करना है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel