सीबीएसई बोर्ड 12 वीं के परिणाम में बेटी ने किया ओबरा सहित परिवार का नाम रोशन, परिजनों में हर्ष का माहौल
रुचि ने बताया कि सफलता के पीछे गुरुजनों का आशीर्वाद और दादा का प्रोत्साहन व माँ की प्रेरणा की देन है।
ओबरा की बिटिया ने किया नाम रोशन
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी और मां अग्रसेन जागरण मंडल के संस्थापक सुदर्शन मित्तल की बड़ी बेटी रुचि मित्तल ने आज सीबीएसई बोर्ड 12 वीं के परीक्षा परिणाम में 94% मार्क्स प्राप्त किया, बेटी की इस सफलता पर पिता सुदर्शन मित्तल ने बताया कि बेटी सुरु से ही पढ़ाई में होनहार रही है ।

दसवीं की पढ़ाई ओबरा सेक्रेड हार्ड कॉन्वेंट स्कूल से 76 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया था आगे की पढ़ाई के लिए वो अपने बुआ और फूफा पवन गोयल के यहां फिरोजपुर पंजाब चली गई ।रुचि ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे गुरुजनों का आशीर्वाद और दादा ओमप्रकाश मित्तल के प्रोत्साहन, मां बेबी मित्तल की प्रेरणा से संभव हो पाया दी। ओबरा की बेटी की सफलता पर सभी लोगों ने उसके बधाई दी और बेटी के उज्वल भविष्य शुभकामनाएं दी।

Comment List