बिना नोटिस दिये गरजा प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अवैध कब्जा

बिना नोटिस दिये गरजा प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अवैध कब्जा

रायबरेली- सतांव शनिवार को गुरुबक्शगंज थानें में एसडीएम सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हो रहा था। तभी एसडीएम के समक्ष गुरुबक्शगंज चौराहे के रायबरेली मार्ग पर तालाब और खेल मैदान की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया। एसडीएम ने राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर निर्देशित किया गया कि प्रशासन का सहयोग लेकर अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाय। 
 
एसडीएम के आदेशोपरान्त कानून गो सुशील कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल ओमप्रकाश मिश्रा, लेखपाल रामानुज दीक्षित व लेखपाल प्रज्ञा शुक्ला प्रशासन और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुँच गये और तालाब(गाटा संख्या 442 मिलजुबला) व मेला मैदान(गाटा संख्या 702)की सुरक्षित भूमि पर दुकान सजाये बैठे दुकानदारों से तत्काल अवैध कब्जा हटाने की बात कही। दुकानदार राजस्व कर्मियों से भिड़ गये और बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर की कार्यवाही का विरोध करने लगे। लोगों की बढ़ती संख्या देख राजस्व कर्मियों के हाँथ पाँव फूल गये तब उन्होने थानाध्यक्ष गुरुबक्शगंज संजय कुमार सिंह से अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान करने का अनुरोध किया।
 
अतिरिक्त पुलिस बल आने के बाद अवैध  स्थाई व अस्थाई कब्जा हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ हुई, अभी मात्र तीन दुकानों को ही हटाया गया था कि बुलडोजर की फ्यूल पाईप फट गई और कब्जा हटाने की कार्यवाही रोंकनी पड़ी। दुकानदारों का कहना है कि वह वर्षों से यहाँ पर दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है और यदि शासन ने कब्जा हटाने का आदेश दिया भी है तो कम से कम उन्हे नोटिस देकर दुकान हटाने का समय तो दिया जाना चाहिए था।
 
 
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel