अन्तिम घर तक अमृत योजना के अंतर्गत जल पहुंचने में कुछ दिन शेष
अन्तिम घर तक अमृत योजना के अंतर्गत जल पहुंचने में कुछ दिन शेष
अम्बेडकरनगर। देश में चल रहे बृहद हर घर अमृत जल योजना के अंतर्गत जिले में भी इस योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगभग हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। घर घर स्वच्छ जल की आपूर्ति करने की नीयत से गांवों की हर गली में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पाइपलाइन बिछाई जाने के बाबत जलनिगम के अधिशाषी अभियंता से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया कि जिले के 1573 राजस्व गांवों में पाइप बिछाई जा चुकी है l
लगभग 880 राजस्व गांवों में जल संचार भी शुरू हो गया है। जिसमें विन्ध्याटेली लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 509 योजनाओं पर कार्य कार्य करते हुए 1330 राजस्व गांवों में पाइपलाइन बिछा कर 726 राजस्व गांवों में जल संचार शुरू किया गया है। और 62 योजनाओं पर बेलेस्पन कंपनी द्वारा अमृत जल योजना का कार्य किया जा रहा है।
सौ से अधिक गांवों में पूर्ण हुई है योजना, 26 का हस्तांतरण
योजनाओं के पूर्ण होने के बारे में मिली जानकारी के आधार पर हरिनाथ पुर, कनकपटी ब्लॉक कटहरी, जोगापुर ब्लॉक अकबरपुर, जैनापुर, अशरफाबाद ब्लॉक अकबरपुर, हरदिया ब्लॉक जहांगीरगंज सहित अन्य ब्लॉक की लगभग 100 से अधिक गांव सभाओं में यह योजना पूर्ण कर ली गई है। उपरोक्त दर्शाए गए गांवों में लोगों को समयानुसार जलापूर्ति भी की जा रही है। विंध्या टेली लिंक्स द्वारा बताया गया कि 26 योजनाओं को संचालन के लिए हस्तांतरण भी किया गया है।
लगभग 150 पानी टंकियां बनकर हो चुकी हैं तैयार
विंध्या टेली लिंक्स के साइड इंचार्ज सतेन्द्र तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार अमृत योजना के अंतर्गत संचालित हर घर जल को पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 571 पानी टंकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। सरकार की मंशानुरूप इन टंकियों और भूमिगत पाइपों के की सहायता से अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु इस योजना के अंतर्गत लगभग 150 टंकियों का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है। हर घर जल अमृत योजना के फेस- 2 में वेलस्पन कंपनी द्वारा 62 स्थानों पर उपरोक्त योजना अंतर्गत कार्य कराए जा रहे हैं बाकी फेस- 3 में विंध्या टेली लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास जारी है। फिलहाल कुछ ग्राम सभाओं में जहां टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है वहां पर ट्यूबल के माध्यम से भी जल संचार कराया जा रहा है।
90 प्रतिशत घरों में दिए जा चुके हैं कनेक्शन
जलनिगम के अधिशाषी अभियंता द्वारा मौखिक रूप से यह भी बताया गया कि जनपद के घरों में पेयजल पहुंचाने हेतु लगभग 90 प्रतिशत कनेक्शन भी प्रदान किए जा चुके हैं।

Comment List