चोपन में ईसीआरकेयू ने मजदूर दिवस पर शहीदों को दिया श्रद्धांजलि
शहीदों के बलिदान को याद करते हुए संघर्ष और एकता पर विशेष जोर
पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन चोपन के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) चोपन शाखा-1 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भारतीय रेल के आंदोलनों और कार्यस्थल पर दिवंगत शहीद रेलकर्मियों को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ईसीआरकेयू कार्यालय परिसर में किया गया, जहां शाखा कार्यकारिणी अध्यक्ष एस. के. सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए पूर्व साथी कॉमरेड एम. पी. राय के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी रेलकर्मियों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वर्तमान कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।सेवानिवृत्त वरीय अनुभाग अभियंता पी. सी. केशरी ने रंग दे बसंती चोला गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों में जोश और एकजुटता का संचार किया।
अपने संबोधन में शाखा कार्यकारिणी अध्यक्ष एस. के. सिंह ने कहा कि यूनियन की पिछली हार से थोड़ी उदासीनता जरूर आई है, लेकिन हमें इससे बाहर निकलना होगा। कर्मचारियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाना और उनके समाधान के लिए एकजुट रहना ही हमारा कर्तव्य है।
शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, संगठन द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी जुड़ें और संगठन का लाभ उठा सकें। हम बिना भेदभाव के 24 घंटे कर्मचारियों की सेवा में तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
अन्य वक्ताओं में राकेश कुमार चौरसिया, मनोज कुमार शर्मा समेत सभी ने संगठित रहते हुए अपनी शक्ति को बढ़ाने पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एम. पी. राय ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए संघर्ष और एकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर ईसीआरकेयू चोपन शाखा के सचिव उमेश कुमार सिंह, एस. के. सिंह, ज्वाला प्रसाद, राकेश कुमार चौरसिया, मनोज कुमार शर्मा, एस. डी. पांडेय, दीपक कुमार, शशिकांत तिवारी, रोमी गिरी, ओ. पी. राम, सुभोजित, राजा, विनय, पुरुषोत्तम, चंद्रिका प्रसाद, शंभू कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सत्य प्रकाश सिंह समेत कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Comment List