डाला क्षेत्र में भारी विस्फोटों से ग्रामीण परेशान, प्रशासन सख्त
खदानों में हो रहे भारी विस्फोट से रहवासियों में दहशत का माहौल
डाला क्षेत्र के बिल्ली मारकुण्डी का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
बिल्लीमारकुंडी में लगातार हो रही भारी विस्फोटों की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है, जिसके बाद अब प्रशासन भी सख्त रवैया अपनाता दिख रहा है। बिल्लीमारकुंडी स्थित खदानों में हो रहे खनन कार्यों में धड़ल्ले से भारी विस्फोट किए जा रहे हैं, जो आए दिन चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इन भारी विस्फोटों के कारण कई ग्रामीणों के मकान अब धराशायी होने के कगार पर पहुंच गए हैं। अपनी इस पीड़ा को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी उठाया है। यदि देखा जाए तो लगभग सभी स्थानीय निवासियों के मकानों में हजारों की संख्या में दरारें आ चुकी हैं और यह कब गिर जाएं, यह जांच का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत और खून-पसीने से अपने घर बनाए थे, जबकि खनन कार्य आज से नहीं, बल्कि कई वर्षों से लगातार जारी है। इसके बावजूद पहले इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई थी। लेकिन, इन दिनों खनन क्षेत्र में इतनी भारी ब्लास्टिंग की जा रही है कि मानो आए दिन भूकंप के झटके महसूस हो रहे हों।
Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोपखनन व्यवसायियों ने जिलाधिकारी द्वारा लिखित अनुबंध की शर्तों में यह स्वीकार किया था कि किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि होने पर उसकी भरपाई खनन व्यवसाय द्वारा ही की जाएगी। लेकिन, आज स्थिति यह है कि ग्रामीणों के मकान जर्जर हो चुके हैं।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक टीम गठित की गई है, जिसने भारी विस्फोटों से जर्जर हुए मकानों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस टीम में खनन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है और ग्रामीणों को कब तक राहत मिल पाती है।

Comment List