बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानित

मिशन प्रेरणा को धरातल पर उतारने व विद्यालयों को निपुण बनाने में एआरपी की अहम भूमिका

बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानित

ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल

अमित मिश्रा ( संवाददाता) 

घोरावल / सोनभद्र-

 ब्लॉक संसाधन केन्द्र घोरावल के सभागार में एआरपी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में शैक्षणिक ब्यवस्था के सृजन हेतु शिक्षकों कै हैन्डहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक में पांच एआरपी का चयन हुआ था।आज से पांच वर्ष पूर्व उन्होंने मिशन प्रेरणा को धरातल पर उतारने हेतु अथक परिश्रम कर,विद्यालयों को निपुण बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।

मार्च में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। उनके योगदान , परिश्रम आदि को याद करते हुए संकुल शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ मां वीणापाणि की वंदना और स्वागत गीत से हुआ। सभी संकुल साथियों ने एआरपी के द्वारा दिये गये योगदान को अपने अनुभव के द्वारा शेयर किया।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में इनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जब कोई एआरपी बनने को तैयार नहीं था तब आप लोग आगे आये और कोरोनाकाल में आप सभी ने जबर्दस्त मेहनत से विभागीय योजनाओं व बच्चों के सीखने के स्तर को बढाया।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

अब आप सभी अपने विद्यालय को एक बेहतर दिशा देते हुए सभी का सहयोग करते रहें। संकुल शिक्षकों ने उपस्थित एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह,धर्मराज सिंह, अविनाश शुक्ला व मिथिलेश द्विवेदी को सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

इस अवसर पर संकुल शिक्षकों के साथ - साथ कौशर जहाँ, अमृता सिंह, राजेश, कपिल,प्रवीण,राजवेन्द्र, दिनेश मिश्रा ,संजय मिश्रा, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel