सीएम से नैनहा–पिपरासी कनेक्टिविटी मार्ग हेतु सांसद एस कुमार ने की पहल 

मार्ग बनने पर 30 किमी दूरी 10 किमी होगी 

सीएम से नैनहा–पिपरासी कनेक्टिविटी मार्ग हेतु सांसद एस कुमार ने की पहल 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर। चंपारण जिले के आमजन से सरोकार रखने और धरातल पर विकास की रेखा उकेरने वाले लोकसभा क्षेत्र वाल्मिकीनगर के यशस्वी सांसद सुनील कुमार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात कर दशकों से दोयम दर्ज की नागरिक जीवन जी रहे यूपी–बिहार गंडक क्षेत्र वासियों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान ला दिए हैं। वो ये कि मुख्यमंत्री से मिलकर वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया था की अनुमंडल मुख्यालय से सुदूर पिपरासी प्रखंड को जोड़ने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने की जरूरत है।

सांसद द्वारा मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच सर्वे कराकर नैनहा गाँव के समीप प्रस्तावित पीलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट स्वीकृत गंडक पुल के नीचे उतारा जाय जिसके माध्यम से जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड आने -जाने वालों को सुविधा हो।

जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ सहमति जताई थी और अपने सचिव को आगे की त्वरित विभागीय कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिया था।

IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ 2 बार पास की UPSC परीक्षा, कड़ी मेहनत से पहले IPS और फिर बनीं IAS Read More IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ 2 बार पास की UPSC परीक्षा, कड़ी मेहनत से पहले IPS और फिर बनीं IAS

उक्त मुलाक़ात के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव द्वारा 8 मई को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगे की विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त पथ परियोजना से जटहां–बगहा 55 किमी की दूरी मात्र 8 किमी में पूरी हो जाएगी। दो राज्य आपस में जुड़ने से बेरोजगार युवाओं रोजगार का बेहतरीन अवसर मिलेगा और आयात निर्यात का व्यापारिक बढ़ावा मिलेगा तो किसानों को अपनी खेती किसानी करना आसान होगा।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

 नैनहा से जटहां घाट–पिपरासी लिंक रोड बनाए जाने की मिलने जा रही सौगात की खबर सुनकर यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकप्रिय सांसद सुनील कुमार के प्रति जटहां बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, ग्राम प्रधान जरार सतीश गौतम, ईश्वरदेव कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, पुनीत त्रिपाठी पिपरासी प्रखंड सरपंच दिनेश्वर तिवारी, सतेंद्र यादव, विवेक यदुवंशी, रवींद्र यादव, सुगौली से जिला पंचायत सदस्य धनेश्वर यादव, सरपंच पत्नी सौरहा मैनेजर शर्मा, पूर्व मुखिया सौरहा अशोक कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के गदगद हुई जनता जनार्दन, गणमान्य एवं प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों द्वारा खूब सारा प्यार और आशीर्वाद रहा है।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

IMG_20250422_054202

 

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel