सीएम से नैनहा–पिपरासी कनेक्टिविटी मार्ग हेतु सांसद एस कुमार ने की पहल
मार्ग बनने पर 30 किमी दूरी 10 किमी होगी
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
सांसद द्वारा मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच सर्वे कराकर नैनहा गाँव के समीप प्रस्तावित पीलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट स्वीकृत गंडक पुल के नीचे उतारा जाय जिसके माध्यम से जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड आने -जाने वालों को सुविधा हो।
जिस पर मुख्यमंत्री ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ सहमति जताई थी और अपने सचिव को आगे की त्वरित विभागीय कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिया था।
Read More IAS Success Story: डॉक्टरी छोड़ 2 बार पास की UPSC परीक्षा, कड़ी मेहनत से पहले IPS और फिर बनीं IASउक्त मुलाक़ात के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव द्वारा 8 मई को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगे की विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त पथ परियोजना से जटहां–बगहा 55 किमी की दूरी मात्र 8 किमी में पूरी हो जाएगी। दो राज्य आपस में जुड़ने से बेरोजगार युवाओं रोजगार का बेहतरीन अवसर मिलेगा और आयात निर्यात का व्यापारिक बढ़ावा मिलेगा तो किसानों को अपनी खेती किसानी करना आसान होगा।
नैनहा से जटहां घाट–पिपरासी लिंक रोड बनाए जाने की मिलने जा रही सौगात की खबर सुनकर यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकप्रिय सांसद सुनील कुमार के प्रति जटहां बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, ग्राम प्रधान जरार सतीश गौतम, ईश्वरदेव कुशवाहा, हीरालाल कुशवाहा, पुनीत त्रिपाठी पिपरासी प्रखंड सरपंच दिनेश्वर तिवारी, सतेंद्र यादव, विवेक यदुवंशी, रवींद्र यादव, सुगौली से जिला पंचायत सदस्य धनेश्वर यादव, सरपंच पत्नी सौरहा मैनेजर शर्मा, पूर्व मुखिया सौरहा अशोक कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के गदगद हुई जनता जनार्दन, गणमान्य एवं प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों द्वारा खूब सारा प्यार और आशीर्वाद रहा है।


Comment List