जिम्मेदार सोते रह गए हज़ारो मकान दुकान बनकर तैयार

परियोजनाओं की जमीन पर हो रहा है लगातार अतिक्रमण, संबंधित अधिकारी मौन

जिम्मेदार सोते रह गए हज़ारो मकान दुकान बनकर तैयार

पंद्रह दिनों के अंदर अबैध अतिक्रमण जमींदोज करने की चेतावनी

अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र -

अनपरा बाजार मे चार दुकानदारों को बिना नक्शा भवन व दुकान वनाने पर शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा ) के आदेश पर अनपरा बोर्ड व एनसीएल ककरी द्वारा दी गई नोटिस पर साडा व अनपरा परियोजना सहित एनसीएल ककरी प्रबंधन पर नागरिकों ने सवालिया निशान लगाते हुए अब तक इनकी उदासीनता से क्षेत्र मे हज़ारो की संख्या मे बने मकान, दुकान पर कार्रवाई ना करना साडा के लापरवाही को जहाँ उजागर करता है।

वही परियोजनाओ की जमीन पर लगातार हो रहा अतिक्रमण सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है l स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ऐसी केबिन मै बैठकर निभा रहे है जिससे हालात बद से बदतर हो गए है l जिनके कंधो पर अवैध अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी है वह निहित स्वार्थ मे परियोजनाओं की बेश कीमती जमीनो पर बड़े बड़े भवन खडा करा दिए जो एक दिन मे नहीं महीनो और सालो मे बनकर खडे हुए है l

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

अब जब मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान मे आया है तो सभी अपना अपना दामन बचाने के लिए नोटिस पर नोटिस का खेल खेल रहे है जो यह दर्शाता है कि यह एक कोरम पूर्ति तक सीमित है l एनसीएल ककरी ने नोटिस देते समय नियमों का हवाला देते हुए 15 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण जमीदोज करने की चेतावनी तो दी है पर किसी गाटा संख्या का उल्लेख नहीं किया है कि कौन से गाटा संख्या पर अतिक्रमण है और 40 साल बाद इनको अतिक्रमण की याद क्यों आई है l

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

यही हाल साडा का भी है क्षेत्र मे 95 प्रतिशत मकान बिना नक्शा के वने है जिन्हे साडा ने नोटिस देना मुनासिब तक नहीं समझा l इस सम्बन्ध मे साडा के जे ई देवेंद्र कुमार का कहना है कि बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कर्ताओ को नोटिस दी जा रही है पर यह पूछने पर कि कितने लोगो को नोटिस दी गईं तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी l

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel