निर्मली प्रखंड की आंगनबाड़ी केंद्रों में किराया भुगतान को लेकर उठे सवाल

सेविकाओं ने नाम न छापने की शर्त पर उठाए आरोप, कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

निर्मली प्रखंड की आंगनबाड़ी केंद्रों में किराया भुगतान को लेकर उठे सवाल

निर्मली  :

निर्मली प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में किराया भुगतान और संचालन व्यवस्था को लेकर गंभीर असंतोष उभरकर सामने आया है।कुछ सेविकाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केंद्र मालिकों को किराया भुगतान में भारी असमानता बरती जा रही है।किसी केंद्र को 5000 रुपये मिले हैं, तो किसी को 18000 से 20000 रुपये तक।उनका कहना है कि यह भुगतान मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।

सेविकाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि भोचर पास कराने, अंडा वितरण और अन्य कार्यक्रमों में भी आर्थिक लेन-देन की मांग की जाती है।उनके मुताबिक एक कर्मी, जो स्थानीय निवासी हैं, उन्हें उसी इलाके में पदस्थापित किया गया है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।सेविकाओं का कहना है कि जब इस तरह की अनियमितताओं का विरोध किया जाता है,

तो चयनमुक्त करने की धमकी दी जाती है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी वरीय अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की गई है।स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच कराई जाए, ताकि ज़मीनी स्तर पर हो रहे इन मामलों की सच्चाई सामने आ सके और व्यवस्था में पारदर्शिता आ सके।वही सेविकाओं ने भी कार्यालय में तैनात स्थानीय कर्मी को हटाने की मांग की है।

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel