घोरावल में चल रहे रामलीला में फुलवारी लीला का हुआ मंचन

शिव द्वार मन्दिर भक्त फुलवारी का लीला देख हुए भाव विभोर

घोरावल में चल रहे रामलीला में फुलवारी  लीला का हुआ मंचन

रामलीला समिति को आज करेंगे सम्मानित

अमित मिश्रा ( संवाददाता) 

घोरावल/सोनभद्र

 शिवद्वार मन्दिर पर चल रहे रामलीला के तीसरे दिन फुलवारी कि लीला का हुआ मंचन ।भक्त फुलवारी का लीला देख हुए भाव विभोर फुलवारी के लीला में नाटक प्रस्तुति में हुए रोमांचक मुकाबले मिथिला दरबार जनकपुर के मंचन में बंदर नाच देखकर भक्तो ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए हुए प्रसन्नचितभगवान श्री राम, लक्ष्मण माता सीता द्वारा किया गया फुलवारी का अवलोकनचार दिवसीय लीला का अंतिम दिन के धनुषभंग कि लीला का होगा मंचन।

दर्शको से रामलीला समिति ने रामलीला देखने आने के लिए किया अपीलशिवद्वार धाम में धुनुषभंग के लीला के साथ ही संपन्न होगा रामलीला परम्परागत रूप से शिवद्वार धाम में आयोजित रामलीला का 76 वा वर्ष के लीला के लिए दर्शको ने श्री शंकर रामलीला समिति को आज करेंगे सम्मानित। 

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

शिवद्वार धाम जनपद सोनभद्र का इकलौता ऐसा मंदिर स्थल है जहा उमा महेश्वर कि 11 शताब्दी का विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा विराजमान हैं जो अदभुद है रामलीला को 9 अप्रैल 2025 को धनुषभंग कि लीला के साथ ही संपन्न होगा ।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

श्री शंकर रामलीला समिति के अध्यक्ष द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी महापर्व से प्रारंभ रामलीला में रामजन्म लीला,तड़काबध लीला,फुलवारी कि लीला का मंचन समाप्त हुआ शेष एक दिन कि लीला धनुष भंग कि लीला का मंचन और बाकी है। 

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

इस अवसर पर रामलीला मंच पर मंचन कर रहे सभी पत्रों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा फुलवारी के लीला में शिवशंकर,गणेश, सितला,दयाराम ऊर्फ दयालू, अमित,विनीत,सूर्यकांत श्यामविहारी,प्रवीण, बीएन शुक्ला,नितेश,सच्चितानंद समेत आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel