श्रीराम कथा के छठवें दिन राम सीता विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हुए भक्तगण, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कथा वाचक राममोहन दास रामायणी ने सीता राम मिलन का किया बखान

श्रीराम कथा के छठवें  दिन राम सीता विवाह  प्रसंग सुन भाव विभोर हुए भक्तगण, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

बीजपुर/ सोनभद्र-

बीजपुर थाना क्षेत्र के दुदहिया मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय रामकथा के छठवें दिन राम जानकी विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और जमकर थिरके।कथा वाचक राममोहन दास रामायणी ने जब बागवानी में सीता राम के मिलन का बखान किया 

तो भक्तगण झूम उठे और बताया कि देश के कोने कोने से आए राजाओ से जब शिव का धनुष उठा तक नही तो गुरु की आज्ञा पाकर राम ने शिव धनुष को उठाकर तोड़ डाला शर्त के अनुसार माता जानकी ने श्रीराम को वर माला पहना कर अपने पति के रूप में चुना।कथा वाचक ने सुंदर भजनों 

आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप Read More आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

"जब कोई नही आता मेरे राम आते है

आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह Read More आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह

मेरे दुख के दिनों में मेरे काम आते हैं"

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

"तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार राघव जी"के द्वारा उपस्थित श्रोताजनो को भाव विभोर कर दिया। मंत्रोउपचारन के साथ राम जानकी विवाह संपन्न हुआ।इस मौके पर अनन्त मोहन,आशीष पुरवार,रिंकू श्रीवास्तव,दिनेश शुक्ला,विजय यादव,निशा चौबे,ऋचा वाजपेयी, स्मृता श्रीवास्तव, इन्द्रेश सिंह, यसवंत सिंह, श्रीराम यादव, राजेश सिंह, रामकृत गुप्ता, अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel