चीनी काम्पलेक्स बनाने को योगी का वायदा अधूरा

 चीनी काम्पलेक्स बनाने को योगी का वायदा अधूरा

देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों द्वारा चलाए जा रहा धरना 131 वें दिन जारी रहा। देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला देवरिया आज अपने एक चीनी मिल के लिए तरस रहा है जहां कभी 14 चीनी मिल चलती थी। बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी परंतु विक्रेता तथा तत्कालीन सरकार की दूरभि संधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चल सकी और वर्तमान सरकार ने तो अपने उदासीनता की सीमा को पार कर दिया है।

मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंच से देवरिया जिले में घोषणा करते हैं कि बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे और उनकी आवाज आम आदमी जैसी प्रतीत होती है समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसान तपस्या कर रहे हैं परंतु जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए हैं यदि बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु जल्दी निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे  जिसका अपना इतिहास होगा।

इस दौरान राम प्रकाश सिंह, विकास दुबे ,उत्तेज मिश्रा, पन्नालाल पाठक, मनोज मणि त्रिपाठी ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदन अली ,राकेश चौहान शिव प्रसाद बारी संजीव शुक्ला आनंद प्रकाश चौरसिया, बद्रीमन त्रिपाठी ,विजय शंकर कर्मयोगी, चंद्रभूषण मणि ,रामसागर ,आनंद मोहन तिवारी, अशोक मालवीय ,दीनदयाल शर्मा, रामबली कामाख्या सिंह विवेक गुप्ता पंडित वेद प्रकाश ,राजकुमार गोस्वामी ,अवधेश कुमार पांडे ,धनंजय सिंह, हरी लाल, कर्मवीर यादव, वरुण सिंह बघेल, रामलाल गुप्ता, शंभू नाथ तिवारी ,प्रभुनाथ भारती इत्यादि लोग मौजूद रहे ।         

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel