सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति कार्यक्रम में बजाया विकास कार्यों का डंका 

योगी सरकार के 8 वर्षों के सफल कार्यकाल की कार्यक्रम में गिनाई गई उपलब्धियां ।

सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति कार्यक्रम में बजाया विकास कार्यों का डंका 

मुख्य अतिथि विधायक अमरेश रावत एवं विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र प्रधान की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ आयोजित ।

लखनऊ - बुधवार को राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड मोहनलालगंज के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कक्ष में उ0प्र0 सरकार की " सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति" के अन्तर्गत उ०प्र० सर‌कार के 8 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन  का किया गया। 
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान की मौजूदगी रही । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति कार्यक्रम में बजाया विकास कार्यों का डंका 
कार्यक्रम में मंच का संचालन मनरेगा तकनीकी सहायक राज किशोर शुक्ल की अगुवाई में किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक परिसर में विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु विभिन्न योजनाओं के पण्डाल में स्टाल लगाए गए जिसकी जानकारी कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने सम्बंधित विभागों से प्राप्त की गई ।
 
इसके बाद विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत एवं सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं के बारे में अपने क्षेत्र में अपनी निधि से कराये गये कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  
 
मुख्य अतिथि विधायक अमरेश रावत ने बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज क्षेत्र में मनरेगा योजना अंतर्गत 18 अमृत सरोवरों की एवं 33 आंगनबाड़ी केन्द्र , 22 खेल मैदान ,2 अन्नपूर्णा भवन (पी०डी०एस० शाप) , 32 स्कूल बाउन्ड्रीवॉल, 5 एस०एच०जी० शेड निर्माण , 336 व्यक्तिगत कैटल शेड/बकरी शेड का निर्माण कराया गया । इसी प्रकार विकास खण्ड गोसाईगंज में मनरेगा द्वारा 28 अमृत सरोवर, 32 आंगनबाड़ी केन्द्र , 26 खेल मैदान , 2 अन्नपूर्णा भवन (पी०डी०एस० शाप), 5 एस०एच०जी० शेड निर्माण तथा 103 व्यक्तिगत कैटल शेड/बकरी शेड का निर्माण कराया गया।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति कार्यक्रम में बजाया विकास कार्यों का डंका 
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र में 2017 से 2025 तक कुल 5466 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, 243 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ प्रदान किया गया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 43974 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि तथा विभिन्न योजनाओं में कुल 28469 लाभार्थियों को पेन्शन का लाभ दिया गया। उन्होंने ने यह भी बताया कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बिटिया की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम के समापन के दौरान ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया । 
 
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला (विन्ध्येश्वरी"), ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज विनय कुमार वर्मा "डिंपल", भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत, जिला महामंत्री राम लाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लखनऊ युवा मोर्चा धीरू पाण्डेय , गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत मोहनलालगंज अजय पाण्डेय, जिला संयोजक शंभूनाथ पाण्डेय, सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष एवं बड़ी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।
 
इस दौरान उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज अंकित शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, एसीपी मोहन‌लालगंज रजनीश कुमार वर्मा , एडीओ पंचायत गोसाईगंज कमल किशोर शुक्ला , एडीओ पंचायत मोहनलालगंज अशोक यादव , एपीओ मोहनलालगंज उदय राज शर्मा , एपीओ गोसाईगंज गौरव त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही ।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel