समाजवादी पार्टी पीडीए द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का आह्वान

समाजवादी पार्टी पीडीए द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

होली मिलन कार्यक्रम

आर. एन सिंह ( संवाददाता) 

चोपन/ सोनभद्र -

समाजवादी पार्टी, विधानसभा ओबरा का पीडीए होली मिलन समारोह मंगलवार की शाम चोपन स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने की, जबकि संचालन अमर नाथ यादव ने किया।

मुख्य अतिथि, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व भाईचारे और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सत्ता के लिए समाज को विभाजित करने वालों के प्रयासों को विफल करने के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया।

कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा Read More कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा

विशिष्ट अतिथि, सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्षरत है। उन्होंने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

कार्यक्रम के संयोजक, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व सपा प्रत्याशी सुनील गौड़ तथा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए होली की बधाई दी। इस अवसर पर रमेश यादव, रमेश वर्मा, विजय यादव, सईद कुरैशी, बाबूलाल यादव, सत्येंद्र ओझा, सत्यदेव पांडे, सतीश यादव, महेंद्र निषाद, नसरुद्दीन, अभिषेक दुबे, नागेंद्र यादव, अरुण, मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।होली मिलन के उपरांत प्रधान दुर्गेश यादव के आवास पर दिव्य भोजन की व्यवस्था की गई।

जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम Read More जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel