झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा मौत का सिलसिला जारी

झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा मौत का सिलसिला जारी

लखीमपुर खीरी-  जनपद से बडी खबर जहां पर एक डॉक्टर ने चंद पैसों के लिए नाबालिक बच्ची का अबॉर्शन कर डाला.डॉक्टर बना जल्लाद. पीड़िता की मां व पीड़ित लड़की ने आरोपी डॉक्टर का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए है लड़की जिंदगी और मौत से लड़तें हुए पहुंची मेडिकल कॉलेज लखनऊ लड़की के  परिजनों ने आरोपी डॉक्टर का बताया नाम वा पता और की करवाई की मांग! सूत्र बताते है।
 
कि लखीमपुर खीरी के थाना मझगई क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी को इंस्टाग्राम से हुआ प्यार लड़का  लड़की को गर्भवती करके हुआ फरार!जिसके बाद मामेले कि गंभीरता को देखते हुए परिजन डॉक्टर के पास लड़की को लेकर पहुंचे जिसके बाद देखिए कहा चंद पैसों के लिए डॉक्टर बना जल्लाद  लोगो का आरोप है उक्त डॉक्टर काफी टाइम से कर रहा है गर्भ में पल रहे बच्चों की जान लेने का काम!भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर चंद्र पैसों के लिए कोख में पल रहे बच्चे को मौत के घाट उतारने का ले रहे हैं ठेका बच्चा पैदा होने के बाद भविष्य में कुछ भी पढ़ लिखकर बन सकता है।
 
लेकिन ऐसे डॉक्टर चंद्र पैसों के लिए कोख में ही  खात्मा करने का लेते हैं ठेका!और इन डॉक्टरों पर सी एम ओ खीरी की नज़र न पड़ना उनकी कार्य प्रणाली पर सबाल खड़े करने को काफ़ी है! गौर तलब हो कि दुबाहा निवासी एक डॉक्टर ने₹8000 लेकर कर दिया दलित किशोरी का अबॉर्शन जिसके बाद लड़की कि हालत काफ़ी ख़राब हो गई जिसको इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराये जाने कि बात जानकारी मे आई है लोगो का कहना है ऐसे कातिल डॉक्टर के ऊपर होनी चाहिए बड़ी कार्रवाई और कठोर दंड दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य मे कोई भी मेहमान का धरती पर आने से पहले ही कोख मे मारे जाने की घटना की पुनरावृत्ती न हो!

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel