भाजपा कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई 

भाजपा कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई 

विवेक शर्मा ब्यूरोचीफ टूण्डला

टूण्डला- एटा रोड टूण्डला स्थित भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण कण से ही नहीं बल्कि पूरी भारत भूमि के कण कण से सुनाई देती है। जिनकी वीरता की कहानी सुनकर भारत के बच्चे बड़े हुए। 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया "गद्दार" शब्द न सिर्फ महाराणा सांगा और राजस्थान बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है।

सपा सांसद का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है उन्हें देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन कटु शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के विचारों का व उनके नेताओं का विरोध करते-करते भारत देश की संस्कृति का विरोध करने लग गई है और ऐसा शर्मनाक कृत्य करने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती है। यह अति निंदनीय है और भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता की घोर निंदा करते हुए उनको अपने इस शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगने की अपील की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हनुमंत बघेल, पूर्व जिला संयोजक शिव शंकर शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, पचोखरा मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, टूंडला नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सचिन जैन, देवांशु भारद्वाज, जुबीन भारद्वाज, गौरव सिसोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel